पार्टी किसी भी तरह की हो इस खास मौके पर महिलाएं खूबसूरत नजर नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर पार्टी में साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो आप इन सिंपल शिफॉन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली सिंपल शिफॉन साड़ी दिखाएंगे जिन्हें पार्टी में वियर कर सकती हैं।
फॉयल प्रिंट शिफॉन साड़ी
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह की फॉयल प्रिंट शिफॉन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आप खूबसूरत लगेंगी तो वहीं आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस साड़ी के बॉर्डर में वर्क किया गया है और इस साड़ी को आप बैकलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी के साथ फुटवियर में आप हील्स या इस साड़ी के कलर से मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ही इस साड़ी के साथ आप कुंदन की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी को आप ऑनलाइन ले सकती हैं या फिर बजार से भी आपको इस तरह की साड़ी कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में 1000 से 1200 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
नेट शिफॉन साड़ी![Net Chiffon Saree]()
सिंपल लुक एक लिए आप तरह की नेट शिफॉन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं और साड़ी आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी। वहीं इस साड़ी के कलर के हिसाब से आप मैचिंग फुटवियर इस साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं यह साड़ी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी साथ ही ऑफलाइन भी आप इस तरह की साड़ी 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी
इस तरह की ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी भी पार्टी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस साड़ी को मल्टी कलर ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए आप मेटल या सिल्वर कलर की ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही इस साड़ी के साथ फुटवियर में डिजाइनर जुती वियर कर सकती हैं। इस साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1500 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें :शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई
अगरआपकोये साड़ीलुकपसंदआएतोइसआर्टिकलकोशेयरकरनानभूलें।साथही,इसआर्टिकलपरअपनीरायहमेंऊपरदिएगएकमेंटसेक्शनमेंजरूरबताएं।ऐसेअन्यआर्टिकलपढ़नेकेलिएहरजिंदगीकोफॉलोकरें
आपकीरायहमारेलिएमहत्वपूर्णहै!हमारेइसरीडरसर्वेकोभरनेकेलिएथोड़ासमयजरूरनिकालें।इससेहमेंआपकीप्राथमिकताओंकोबेहतरढंगसेसमझनेमेंमददमिलेगी।यहांक्लिककरें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों