herzindagi
printed and lace border saree

Saree Fashion: लेटेस्ट डिजाइन और लेस बॉर्डर वाली हैं ये प्रिंटेड साड़ी, ट्रेडिशनल लुक के लिए है बेस्ट ऑप्शन

 जब भी हम बाजार साड़ी लेने जाते हैं तो लेटेस्ट डिजाइन के ऑप्शन को सर्च करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेंड को फॉलो करना हमें भी पसंद होता है। 
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 18:45 IST

साड़ी ज्यादातर हर किसी के पास होती है। जब भी एथनिक पहनने का मन करता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले साड़ी आती है। लेकिन कई बार ऐसा होती है कि जो साड़ी हमारे पास रखी होती है उन्हें पहनकर हम सभी बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन और लेस बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी। प्रिंटेड पैटर्न वाले कपड़े गर्मियों में काफी ट्रेंड में रहते हैं। साथ ही इस डिजाइन की ज्यादातर साड़ियां कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन कपड़े से तैयार की जाती हैं, जिन्हें पहनकर हम कंफर्टेबल फील करते हैं।

लेस बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी (Lace Border Printed Saree)

Lace Border Printed saree

अगर आप सिंपल प्रिंटेड साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप इसके लिए लेस बॉर्डर वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में पतला लेस बॉर्डर मिलेगा, जिससे साड़ी में एक कलर कॉन्ट्रास्ट बना रहेगा। अगर आपकी साड़ी डार्क कलर की है तो इसके लिए आप लाइट कलर के बॉर्डर वाली ले सकती हैं। वहीं लाइट कलर साड़ी में डार्क कलर बॉर्डर डिजाइन को ले सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी। 

कटवर्क बॉर्डर के साथ प्रिंटेड साड़ी (Cutwork Border With Printed Saree)

Cutwork Border With Printed Saree

प्रिंटेड साड़ी में भी आजकल काफी ट्रेंड में है। लेकिन अगर आप इसे फैंसी और स्टाइलिश लुक के लिए पहनना चाहती हैं तो इसके लिए कटवर्क बॉर्डर के साथ प्रिंटेड साड़ी डिजाइन ले सकती हैं। मार्केट में इसके साथ आपको हैवी वर्क वाले ब्लाउज मिल जाएंगे। साथ में स्टाइल करने के लिए अच्छी एक्सेसरीज भी मिल जाएगी। इससे साड़ी और भी अच्छी लगेगी। मार्केट से इस तरह के साड़ी डिजाइन आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: इन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

सीक्वेंस बॉर्डर विद प्रिंटेड साड़ी (Sequence Border With Printed Saree)

Sequence Border With Printed Saree

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन के लिए साड़ी स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप सीक्वेंस बॉर्डर विद प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। आजकल इस तरह की पैटर्न वाली साड़ी ऑप्शन काफी ट्रेंड में है। आप भी अलग-अलग प्रिंट के साथ इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी को खरीद सकती हैं या आप चाहें तो बॉर्डर को खरीदकर अपनी प्रिंटेड साड़ी में लगा सकती हैं। इससे भी आपकी साड़ी अच्छी और सुंदर नजर आएगी। 

इस बार साड़ी ऑप्शन में इन डिजाइन को ट्राई करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया डिजाइन ट्राई करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।