Styling Mistakes: ब्रेस्ट है हैवी तो ब्लाउज सिलवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, लुक को जाएगा खराब

ब्लाउज के कई डिजाइन आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मिल जाएंगे, लेकिन परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए अक्सर हम फैब्रिक खरीदकर उसे अपने मन से कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं।

 
blouse stitching tips if you have heavy breast size

Fashion Mistakes: साड़ी हो या लहंगा और शरारा के साथ भी ब्लाउज को पहना जाता है। इसके कई डिजाइन आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे। वहीं अक्सर हम अपने मन चाहे डिजाइन के ब्लाउज को मार्केट में नहीं ढूंढ पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी साइज नहीं मिल पाता है तो कभी डिजाइन पसंद नहीं आता है।

खासकर ये परेशानी हैवी ब्रेस्ट साइज वालों को देखने को ज्यादा मिलती है। वहीं ब्लाउज को सिलवाते समय भी आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं हैवी ब्रेस्ट साइज वालों को ब्लाउज सिलवाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि उन्हें मिले परफेक्ट डिजाइन के साथ-साथ परफेक्ट फिटिंग।

ब्लाउज के लिए स्लीवलेस डिजाइन बनवाते समय इन बातों का खास ख्याल रखें (How To Choose Sleeves For Blouse)

Haulter Neck Blouse Design

अगर आप बिना स्लीव्स के डिजाइन वाली बाजू पहनना चाहती हैं तो ध्यान रहे कि आप शोल्डर पर स्ट्रैप जरूर लगवाएं और कोशिश करें कि पतले स्ट्रैप की जगह थोड़े चौड़े डिजाइन के स्ट्रैप को चुनें ताकि ब्लाउज आसानी से ब्रेस्ट के साइज और वजन को संभाल पाए। साथ ही ऐसा करने से आप ब्लाउज में आरामदायक महसूस करेंगी और लम्बे समय तक ब्लाउज को पहन पाएंगी।

इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

ब्लाउज के गिरते हुए कंधे कैसे ठीक करें? (Blouse Styling Mistakes)

अक्सर चौड़े या बड़े नेकलाइन के कारण हमारे ब्लाउज के कंधे गिरने लगते हैं और बार-बार इसे ठीक करना एक समय के बाद सिर का दर्द सा बन जाता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि नेकलाइन बड़े पहन रही हैं तो गले के डिजाइन की चौड़ाई को कम से कम रखें और बैक के लिए डोरियां जरूर लगवाएं। ऐसा करने से ब्लाउज आपको परफेक्ट तरीके से फिट होगा और आपकी बॉडी को सही शेप देने में भी मदद करेगा।इसे भी पढ़ें:चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

ब्लाउज के लिए कप्स कैसे चुनें? (Blouse For Heavy Breast Size)

Deep V Neck Blouse Design

वैसे तो हैवी ब्रेस्ट साइज वालों को जरूरी नहीं है कि वे ब्लाउज के अंदर कप्स को लगवाएं, बल्कि वे चाहे तो कप्स को लगवाना स्किप भी कर सकते हैं और अपनी फिटिंग के हिसाब से ब्लाउज को बनवा सकते हैं। वहीं अगर आप ब्लाउज के अंदर कप्स लगवा रही हैं तो पतले से पतले डिजाइन व फैब्रिक के कप्स को चुनें अन्यथा गलत कप्स साइज और फैब्रिक के कारण आपकी ब्रेस्ट का शेप बिगड़ा हुआ नजर आ सकता है।

अगर आपको हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए ब्लाउज सिलवाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP