लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो स्लीव्स के इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको स्लीव्स के लिए भी लेटेस्ट डिजाइन को चुनना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा।

statement designs for sleeves to look stylish in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन हम नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं लगभग हर तरह की आउटफिट को स्टेटमेंट लुक देने के लिए स्लीव्स के लिए लेटेस्ट चलन में चल रहे डिजाइन को चुनना जरूरी होता है।

आजकल आपको इन्टरनेट पर कई तरीके के स्लीव्स डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे। हालांकि इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए भी स्टाइलिंग पर काफी अच्छी तरह से ध्यान भी दिया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं स्लीव्स के लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप साड़ी से लेकर लहंगे तक या किसी भी तरह की ट्रेडिशनल लुक के साथ कर सकती हैं स्टाइल। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी अमेजिंग स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखे अप-टू-डेट।

बैलून स्टाइल स्लीव्स

balloon style sleeves

अगर आप एक आउटफिट को अलग-अलग लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके से अलग से बैलून बनवा सकती हैं। बैलून स्टाइल को आप अपनी स्किसी भी स्लीवलेस ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की बैलून बनवाने के लिए आप सिल्क या क्रेप के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कंधे हैं चौड़े तो इस तरह के चुनें ब्लाउज डिजाइंस

जैकेट स्टाइल स्लीव्स

jacket style sleeves

आजकल पॉवर लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर आप भी पॉवर लुक ट्रेडिशनल वियर में स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी वर्क वाली जैकेट को बस्टियर ब्लाउज के ऊपर पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप साटन साड़ी के साथ कैरी करें और साड़ी को प्लीट्स बनाकर ड्रेप करें।

सिंगल शोल्डर स्लीव्स

single sleeves design

बोल्ड लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का सिंगल शोल्डर ब्लाउज आपके लुक में जान डालने का काम कर सकता है। वहीं इस तरीके के स्टेटमेंट स्लीव्स लुक के साथ आप शोल्डर पर फ्लोर ग्रेस लुक स्टाइल स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो फ्रिल डिजाइन की मदद से कोई डिजाइन शोल्डर पर बनवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :रेड कलर के लहंगे को स्टाइल करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम, दिखेंगी खूबसूरत

ऑफ शोल्डर स्लीव्स

off shoulder sleeves

ऑफ शोल्डर में आपको कई तरीके के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ऑफ शोल्डर डिजाइन को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो फेदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी बाजू भारी है या आप आर्म फैट को छुपाना चाहती हैं तो नेट के फैब्रिक की मदद लेकर स्लीव्स को बनवा सकती हैं।

अगर आपको लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीव्स के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP