Fashion Tips: साड़ी हो या लहंगा और या तो फिर शरारा तक के साथ भी ब्लाउज पहना जाता है। वहीं अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन काफी तरह के टिप्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर हैवी ब्रैस्ट साइज की करें तो वे कई बार अपने लिए सही डिजाइन का ब्लाउज चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।
बता दें कि हैवी ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए आपको ब्लाउज के डिजाइन को सोच-समझकर चुनना चाहिए। इसलिए आज हम अपको दिखाने वाले हैं हैवी ब्रेस्ट के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।
हॉल्टर नेक ब्लाउज आपकी ब्रेस्ट को शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेगा। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ब्लाउज की नेकलाइन के लिए स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा ही रखें। ऐसा करने से आपकी ब्रेस्ट को सही तरीके से सपोर्ट मिलेगा। इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए आप वर्क वाले फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस
View this post on Instagram
ऑफ शोल्डर ब्लाउज वैसे तो लगभग हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आप इस तरह के ब्लाउज के लिए भी स्लीव्स की लेंथ को फुल रख सकती हैं। ब्लाउज कम्फ़र्टेबल महसूस हो। इसके लिए आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
ज्यादातर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले वी-नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप प्लेन डिजाइन से बोर हो गई हैं तो नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो ब्लाउज के लिए प्रिंटेड पैटर्न के डिजाइन वाले फैब्रिक को चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ छोटे नेकलाइन वाले ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके का ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। वहीं इस तरह की नेकलाइन को स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रिल वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको हैवी ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।