Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

blouse design for heavy breast

Fashion Tips: साड़ी हो या लहंगा और या तो फिर शरारा तक के साथ भी ब्लाउज पहना जाता है। वहीं अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन काफी तरह के टिप्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर हैवी ब्रैस्ट साइज की करें तो वे कई बार अपने लिए सही डिजाइन का ब्लाउज चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।

बता दें कि हैवी ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए आपको ब्लाउज के डिजाइन को सोच-समझकर चुनना चाहिए। इसलिए आज हम अपको दिखाने वाले हैं हैवी ब्रेस्ट के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन (Haulter Neck Blouse Design)

Haulter Neck Blouse Designs

हॉल्टर नेक ब्लाउज आपकी ब्रेस्ट को शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेगा। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ब्लाउज की नेकलाइन के लिए स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा ही रखें। ऐसा करने से आपकी ब्रेस्ट को सही तरीके से सपोर्ट मिलेगा। इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए आप वर्क वाले फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें :हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन (Off Shoulder Blouse Design)

View this post on Instagram

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

ऑफ शोल्डर ब्लाउज वैसे तो लगभग हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आप इस तरह के ब्लाउज के लिए भी स्लीव्स की लेंथ को फुल रख सकती हैं। ब्लाउज कम्फ़र्टेबल महसूस हो। इसके लिए आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन (Deep V-Neck Blouse Design)

Deep V Neck Blouse Designs

ज्यादातर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले वी-नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप प्लेन डिजाइन से बोर हो गई हैं तो नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो ब्लाउज के लिए प्रिंटेड पैटर्न के डिजाइन वाले फैब्रिक को चुन सकते हैं।इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन (Turtle Neck Blouse Design)

Turtle Neck Blouse Design

अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ छोटे नेकलाइन वाले ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके का ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। वहीं इस तरह की नेकलाइन को स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रिल वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको हैवी ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP