शादी के बाद पहली राखी पर पहनें ये सूट, लगेंगी खूबसूरत

राखी का त्यौहार आने वाला है ऐसे में हर किसी ने अपने लिए शॉपिंग करनी शुरू कर दी होगी ताकि वो उस दिन बेहद खूबसूरत नजर आए।

 
Rakhi special suit designs

जब भी त्योहार आते हैं तो हर कोई उसकी तैयारी काफी समय पहले से करनी शुरू कर देता है। कई लोग अपने लिए कपड़े और जरूरी सामान खरीदते हैं तो कुछ लोग त्योहार में इस्तेमाल होने वाले सामान की शॉपिंग करते हैं। राखी पर सबसे ज्यादा शॉपिंग का मजा लड़कियों को आता है क्योंकि वो अपने भाई के लिए राखी लेने के साथ-साथ अपने लिए अच्छे कपड़े भी खरीदती हैं।

इस बार की राखी उन लड़कियों के लिए अच्छी होने वाली जिनकी हाल ही में शादी हुई है। वो इस बार अच्छे से तैयार होकर अपने भाई को राखी बांधेंगी। इसके लिए उन्हें कुछ अच्छे डिजाइन वाले सूट खरीदने होंगे, जिनके डिजाइन आइडिया आप यहां से ले सकती हैं।

राखी पर पहनें कुर्ता ट्राउजर सूट सेट

Pant with kurti designs

अगर आप इस राखी पर खूबसूरत लगना चाहती हैं तो इस बार शादी के बाद पहली राखी पर इस तरह के सूट डिजाइन को ट्राई करें। इसमें आप नेक वर्क वाले सूट को खरीद सकती हैं। जिसके साथ प्रिंटेड दुपट्टा और प्लेन ट्राउजर ले सकती हैं। इस तरीके के सूट फेस्टिवल सीजन के लिए काफी अच्छे हैं। इन्हें आप इसे कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। शादीशुदा लड़कियां इन सूट डिजाइन में अपने लिए डार्क पिंक कलर, रेड कलर, येलो कलर, ब्राउन वैगरह कलर को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इसके साथ अच्छे ज्वेलरी और मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको बाजार में 500 से 1000 की रेंज में अच्छे मिल जाएंगे।

राखी पर पहनें शरारा सूट

Rakhi special shahrara suit designs

अगर आपको कुछ अलग हटके पहनने का मन है तो इसके लिए आप इस बार शादी के बाद पहली राखी पर शरारा सूट (परफेक्ट शरारा सूट) खरीद सकती हैं। इसमें आपको नेट, शिफॉन और रेयॉन फेब्रिक में शरारा सेट खरीद सकती हैं। इसमें किस तरह की एम्ब्राइडरी आपको पसंद है उस हिसाब से बाजार से जाकर इसे खरीदें। आप इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी खरीदें साथ ही मेकअप लुक सूट के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए करें। इस तरीके से आपका राखी लुक रेडी हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने भाई के घर जाकर उसे राखी बांध सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मल्टीकलर दुपट्टे को इन कुर्ती के साथ करें स्टाइल

टिप्स: इसको खरीदते समय इसकी एम्ब्राइडरी का खास ध्यान रखें।

राखी पर पहनें बांधनी प्रिंट अनारकली सूट

Bandhani print anarkali suit

अगर आपको अनारकली कुर्ती पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस तरह के बांधनी प्रिंट सूट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट सेट काफी सुंदर लगते हैं और पहनने के बाद ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इस सूट के साथ आपको अपना लुक बिल्कुल सिंपल रखना होगा। क्योंकि इसमें होने वाले गोटा पट्टी वर्क की वजह से खुद हैवी होता है। इसलिए आपको इसके साथ कुछ ज्यादा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: अपने एथनिक वार्डरोब में जरूर रखें यह चार चीजें, हर बार मिलेगा डिफरेंट लुक

शादी के बाद पहली राखी पर खूबसूरत दिखने के लिए आपको इन डिजाइन को जरूर ट्राई करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • राखी पर किस तरीके के सूट पहन सकती हैं?

    त्योहार है इसलिए हैवी वर्क सूट स्टाइल कर सकती हैं।