मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग 11 साल से ट्विटर पर थे, लेकिन उन्होंने 11 सालों में पहली बार एक मीम के साथ ट्वीट किया। यह मार्क का तरीका था ट्विटर के मालिक एलन मस्क को बताने का कि उनका नया एप अब ट्विटर को टक्कर देने आ गया है। 6 जुलाई को मेटा कंपनी ने थ्रेड एप लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज यूजर्स के लिए है। थ्रेड एप को इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी कुछ ट्विटर जैसा ही है।
अधिकतर लोग समझ रहे हैं कि ट्विटर और थ्रेड्स दोनों ही एक दूसरे के क्लोन हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इनमें कुछ अंतर हैं और आज हम आपको डिटेल में थ्रेड एप के बारे में बताने जा रहे हैं।
थ्रेड एक माइक्रोब्लॉगिंग और मैसेजिंग एप है जिसमें यूजर्स ट्विटर की तरह ही मैसेज भेज सकते हैं। इसे इंस्टाग्राम से सिंक करना बहुत आसान है इसलिए अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आपकी थ्रेड प्रोफाइल 2 मिनट के अंदर बन जाएगी। आपके पास प्रोफाइल में प्राइवेट और पब्लिक एप रखने का ऑप्शन होगा। थ्रेड अकाउंट को आप इंस्टाग्राम डेस्कटॉप अकाउंट से भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी इंस्टा प्रोफाइल लैपटॉप पर ओपन करनी होगी और वहां आपको Edit Profile ऑप्शन के साइड में थ्रेड एप का लोगो मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स
मैंने खुद अपना थ्रेड अकाउंट बनाकर देखा और इस पूरे प्रोसेस में आपको 2 से 5 मिनट का समय ही लगेगा।
यह विडियो भी देखें
अगर आप सोच रहे हैं कि बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के ट्विटर की तरह स्टैंडअलोन अकाउंट थ्रेड पर भी बनाया जा सकता है, तो ऐसा नहीं होगा। थ्रेड्स में अकाउंट बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम की जरूरत होगी ही। आप यह भी समझ लीजिए कि इससे थ्रेड अकाउंट के पास इंस्टाग्राम अकाउंट का पूरा यूजर बेस होगा।
थ्रेड की लुक और फील बिल्कुल ट्विटर जैसी ही लग रही है, लेकिन फिर भी कुछ अंतर महसूस हो रहे हैं, जैसे...
मेटा ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि थ्रेड यूजर्स को 500 अक्षरों का काउंट देगा, लेकिन ट्विटर पर अगर कोई अनवेरीफाइड यूजर है, तो उसे 280 कैरेक्टर्स का कैरेक्टर काउंट ही मिलता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स के पास 25000 अक्षरों की लिमिट होती है।
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ाएं अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक्स
अगर किसी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड है, तो उसका ब्लू टिक थ्रेड पर भी दिखएगा। हालांकि, ट्विटर पर इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं।
अगर किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट अनवेरीफाइड है, तो भी वह थ्रेड पर 5 मिनट तक का वीडियो पोस्ट कर सकता है, लेकिन ट्विटर में अनवेरीफाइड अकाउंट्स 20 सेकंड से ज्यादा का वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते।
फिलहाल थ्रेड्स पर ना ही ट्विटर की तरह हैशटैग दिख रहे हैं और ना ही वो ट्रेंडिंग सेक्शन जो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक की जानकारी देता है। थ्रेड्स में आपको थ्रेड ड्राफ्ट सेव करने का ऑप्शन भी नहीं दिखेगा। हो सकता है कि बाद में इसे अपडेट कर दिया जाए, लेकिन अभी यह नहीं है।
फिलहाल इस एप को इस्तेमाल करते हुए आपको थोड़े से ग्लिच समझ आएंगे। जैसे मैंने डेस्कटॉप एप पर मीडिया एक्सेस करने और रीपोस्ट करने की कोशिश की तो उसमें थोड़ी दिक्कत आई। एक बार एप क्रैश भी हुआ, लेकिन शायद इसका कारण एकदम से कई यूजर्स का आना भी हो सकता है। इसके अलावा, अभी थ्रेड एप पर कोई एड भी विजिबल नहीं है।
इस एप में किस तरह के अपडेट होते हैं और आगे यूज करने में हमें कैसा एक्सपीरियंस मिलता है उसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे। तब तक के लिए आप हरजिंदगी के सोशल मीडिया पेज को भी इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर फॉलो कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।