herzindagi
What is thread app

Threads Vs Twitter: आखिर क्या है दोनों का अंतर?

अब तक जो कुछ ट्विटर पर होता आया है अब वो थ्रेड्स पर होने लगेगा। ऐसा ही विजन है मेटा के नए माइक्रोब्लॉगिंग और मैसेजिंग एप थ्रेड का। इसे ट्विटर का क्लोन समझा जा रहा है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-06, 19:07 IST

मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग 11 साल से ट्विटर पर थे, लेकिन उन्होंने 11 सालों में पहली बार एक मीम के साथ ट्वीट किया। यह मार्क का तरीका था ट्विटर के मालिक एलन मस्क को बताने का कि उनका नया एप अब ट्विटर को टक्कर देने आ गया है। 6 जुलाई को मेटा कंपनी ने थ्रेड एप लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज यूजर्स के लिए है। थ्रेड एप को इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी कुछ ट्विटर जैसा ही है। 

अधिकतर लोग समझ रहे हैं कि ट्विटर और थ्रेड्स दोनों ही एक दूसरे के क्लोन हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इनमें कुछ अंतर हैं और आज हम आपको डिटेल में थ्रेड एप के बारे में बताने जा रहे हैं। 

thread app and its uses

क्या है थ्रेड?

थ्रेड एक माइक्रोब्लॉगिंग और मैसेजिंग एप है जिसमें यूजर्स ट्विटर की तरह ही मैसेज भेज सकते हैं। इसे इंस्टाग्राम से सिंक करना बहुत आसान है इसलिए अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आपकी थ्रेड प्रोफाइल 2 मिनट के अंदर बन जाएगी। आपके पास प्रोफाइल में प्राइवेट और पब्लिक एप रखने का ऑप्शन होगा। थ्रेड अकाउंट को आप इंस्टाग्राम डेस्कटॉप अकाउंट से भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी इंस्टा प्रोफाइल लैपटॉप पर ओपन करनी होगी और वहां आपको Edit Profile ऑप्शन के साइड में थ्रेड एप का लोगो मिल जाएगा। 

thread app and its business

इसे जरूर पढ़ें- इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

कैसे बनाएं थ्रेड में अकाउंट?

मैंने खुद अपना थ्रेड अकाउंट बनाकर देखा और इस पूरे प्रोसेस में आपको 2 से 5 मिनट का समय ही लगेगा। 

  • सबसे पहले आपको थ्रेड एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद इस एप को ओपन करिए और इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक कर लीजिए। 
  • स्क्रीन पर आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें बताया जाएगा कि यह एप कैसे काम करता है। 
  • इस एप में आपको प्राइवेट अकाउंट बनाना है या फिर पब्लिक अकाउंट उसका ऑप्शन भी मिल जाएगा। 
  • आप अपना बायो और फीड की डिटेल्स खुद लिख सकती हैं या फिर इसे भी इंस्टाग्राम से इम्पोर्ट किया जा सकता है। 
  • आपके सभी फॉलोवर्स जो इंस्टाग्राम पर होंगे वो थ्रेड्स पर आ जाएंगे। आपको ऑप्शन दिखेगा कि आपको उन्हें फॉलो करना है या नहीं। 
  • अकाउंट सेटअप लगभग ट्विटर जैसा ही है इसलिए इसे समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। 
  • अकाउंट में होम, सर्च, न्यू थ्रेड, नोटिफिकेशन और प्रोफाइल के ऑप्शन स्क्रीन में सबसे नीचे दिखेंगे। 
  • थ्रेड पोस्ट करते समय आप मीडिया, मीम, फोटो, वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।  

यह विडियो भी देखें

thread app and its working

इंस्टाग्राम अकाउंट के बिना नहीं बनेगा थ्रेड अकाउंट 

अगर आप सोच रहे हैं कि बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के ट्विटर की तरह स्टैंडअलोन अकाउंट थ्रेड पर भी बनाया जा सकता है, तो ऐसा नहीं होगा। थ्रेड्स में अकाउंट बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम की जरूरत होगी ही। आप यह भी समझ लीजिए कि इससे थ्रेड अकाउंट के पास इंस्टाग्राम अकाउंट का पूरा यूजर बेस होगा।  

ट्विटर और थ्रेड में क्या है अंतर? 

थ्रेड की लुक और फील बिल्कुल ट्विटर जैसी ही लग रही है, लेकिन फिर भी कुछ अंतर महसूस हो रहे हैं, जैसे... 

business of threads

वर्ड काउंट 

मेटा ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि थ्रेड यूजर्स को 500 अक्षरों का काउंट देगा, लेकिन ट्विटर पर अगर कोई अनवेरीफाइड यूजर है, तो उसे 280 कैरेक्टर्स का कैरेक्टर काउंट ही मिलता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स के पास 25000 अक्षरों की लिमिट होती है।  

इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ाएं अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक्स  

वेरिफाइड अकाउंट 

अगर किसी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड है, तो उसका ब्लू टिक थ्रेड पर भी दिखएगा। हालांकि, ट्विटर पर इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं।  

वीडियो पोस्ट 

अगर किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट अनवेरीफाइड है, तो भी वह थ्रेड पर 5 मिनट तक का वीडियो पोस्ट कर सकता है, लेकिन ट्विटर में अनवेरीफाइड अकाउंट्स 20 सेकंड से ज्यादा का वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते।  

हैशटैग 

फिलहाल थ्रेड्स पर ना ही ट्विटर की तरह हैशटैग दिख रहे हैं और ना ही वो ट्रेंडिंग सेक्शन जो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक की जानकारी देता है। थ्रेड्स में आपको थ्रेड ड्राफ्ट सेव करने का ऑप्शन भी नहीं दिखेगा। हो सकता है कि बाद में इसे अपडेट कर दिया जाए, लेकिन अभी यह नहीं है।  

फिलहाल इस एप को इस्तेमाल करते हुए आपको थोड़े से ग्लिच समझ आएंगे। जैसे मैंने डेस्कटॉप एप पर मीडिया एक्सेस करने और रीपोस्ट करने की कोशिश की तो उसमें थोड़ी दिक्कत आई। एक बार एप क्रैश भी हुआ, लेकिन शायद इसका कारण एकदम से कई यूजर्स का आना भी हो सकता है। इसके अलावा, अभी थ्रेड एप पर कोई एड भी विजिबल नहीं है। 

इस एप में किस तरह के अपडेट होते हैं और आगे यूज करने में हमें कैसा एक्सपीरियंस मिलता है उसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे। तब तक के लिए आप हरजिंदगी के सोशल मीडिया पेज को भी इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर फॉलो कर सकते हैं। 

 

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।