-1764747317409.webp)
इन दिनों Sanchar Saathi ऐप काफी चर्चा में है। वजह ये है कि सरकार चाहती थी कि भारत में बिकने वाले नए फोन में ये ऐप पहले से इंस्टॉल हों। इस ऐप को लेकर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं कि क्या ये सुरक्षित है? क्या इससे प्राइवेसी का खतरा है? हालांकि, अब सरकार ने इसे पूरी तरह से ऑप्शनल कर दिया है, यानी अगर आप इस ऐप को फाेन में नहीं रखना चाहते हैं, तो आप इसे अनइंस्टाइल भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) के इस ऐप में ऐसी कई खूबियां हैं, जिसकी वजह से यूजर्स इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ये ऐप कैसे खोए हुए फोन को ढूंढ निकालता है और इसके 5 बड़े फायदे कौन-कौन से हैं। आइए जानते हैं-
Sanchar Saathi एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप-
इसे भी पढ़ें: PAN कार्ड से मिनटों में अपना Income Tax Refund स्टेटस कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका जानें
कुल मिलाकर ये ऐप आपके मोबाइल की सिक्योरिटी से जुड़ी कई परेशानियों का हल एक ही जगह पर देता है। सरकार के मुताबिक, लाखों लोगों ने इस ऐप की मदद से चोरी हुए फोन ब्लॉक करवाए हैं और कई मोबाइल वापस भी मिले हैं।
जब आपका फोन चोरी हो जाता है, तो चोर उसका नंबर बदल सकता है, लेकिन IMEI नंबर नहीं बदल सकता है, क्योंकि इसे बदलना बहुत मुश्किल होता है। Sanchar Saathi ऐप और पोर्टल इस IMEI नंबर को ट्रैक करता है। जब आपका फोन किसी भी नेटवर्क पर एक्टिव होता है, तो सिस्टम उसकी लोकेशन पकड़ लेता है और पुलिस की मदद से फोन रिकवर किया जा सकता है। इसलिए अब चोरी या खोए हुए मोबाइल को ढूंढना काफी आसान हाे गया है।
अगर आपके नंबर पर कोई साइबर फ्रॉड कॉल करता है, फेक लिंक भेजता है या डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड की कोशिश करता है, तो आप एक क्लिक में उसकी रिपोर्ट कर सकती हैं। इससे उस नंबर पर तुरंत एक्शन होता है और ठगी की संभावना कम हो जाती है।
अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप ऐप में IMEI नंबर डालकर फोन को ब्लॉक कर सकती हैं। इससे फोन में मौजूद डेटा का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। खास बात तो ये है कि अगर फोन आपका वापस मिल जाता है, तो आप उसे दोबारा अनब्लॉक भी कर सकती हैं।

कई बार आपकी पहचान पर कोई दूसरा सिम कार्ड ले लेता है और आपको पता भी नहीं चल पाता है। ऐसे में Sanchar Saathi ऐप से आप तुरंत पता कर सकती हैं कि आपके आइडी पर कितने नंबर चल रहे हैं। अगर कोई नंबर आपकी अनुमति के बिना चल रहा है, तो आप उसे तुरंत रिपोर्ट कर सकती हैं।
अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद रही हैं या पुराने फोन की असलियत चेक करना चाहती हैं, तो ऐप में IMEI डालकर पता कर सकती हैं कि फोन असली है या नकली। इससे नकली या चोरी का मोबाइल खरीदने से बचा जा सकता है।
आपको बता दें कि आजकल कई साइबर ठग विदेशी नंबर के नाम पर इंडियन नंबर से कॉल करते हैं। ऐसे फर्जी इंटरनेशनल कॉल भी आप ऐप पर रिपोर्ट कर सकती हैं। इसका फायदा ये है कि रिपोर्ट करने के लिए आपको OTP की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम
मोबाइल सिक्योरिटी के मामले में ये ऐप आपकी काफी मदद करता है। चाहे आप इसे ऐप के रूप में इस्तेमाल करें या इसकी वेबसाइट से। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।