सोशल मीडिया साइट्स के ज़माने में सबसे अधिक इस्तेमाल इंस्टाग्राम का होता है क्योंकि, यहां आम नागरिकों से लेकर देशी और विदेशी सेलिब्रिटी, राजनितिक और तमाम मीडिया संस्थान भी मौजूद हैं। आम लोगों को छोड़कर कुछ खास लोगों के अकाउंट पर ब्लू टिक होता है, लेकिन क्या आपके अकाउंट पर ये टिक नहीं आ सकता है? जी हां, बिल्कुल आ सकता है।
लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए एक नियम और प्रक्रिया होता है जिसके माध्यम से आपको ब्लू टिक मिल सकता है। आज हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं कि आखिर आप इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लू टिक कैसे ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अपने पुराने मोबाइल को बेचने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान
जब आप इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो आपने अकाउंट के ठीक साथ में ब्लू टिक ज़रूर देखा होगा। इस ब्लू टिक को अक्सर आपने सेलिब्रटी या किसी नेता के अकाउंट पर देखा होगा। इसका मतलब यह होता है कि यह अकाउंट verified है यानि इंस्टाग्राम ने जांचने और परखने के बाद उसे verified कर चुका है। इससे यह मालूम चलता है कि अकाउंट रियल है। हालांकि, ऐसे कई अकाउंट भी होते हैं जो वेरीफाई नहीं होते हैं लेकिन, कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति चला रहा होता है।(टिप्स फॉलो कर बढ़ाएं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:कितना जानते हैं आप फेसबुक के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।