CBSE Exams Counselling 2024: CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड परीक्षा के तनाव से बचने के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मुफ्त में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। ऐसे स्टूडेंट्स जो साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड के तहत दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं, अगर वे किसी तरह के मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं और काउंसलिंग चाहते हैं, तो CBSE बोर्ड की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। तनाव मुक्त रहने के लिए ये फ्री में ये सुविधा पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों को दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: CBSE Board Result में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कितने प्रतिशत बेहतर रहा परिणाम
CBSE बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह समय काफी खास होता है। इस दौरान स्टूडेंट्स को एग्जाम पेपर से लेकर रिजल्ट कैसा आएगा इन बातों से काफी दबाव महसूस करते हैं और वे तनावग्रस्त हो सकते हैं। इस तनाव से निपटने के लिए CBSE ने स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के लिए मुफ्त काउंसलिंग की सुविधा दी है। क्योंकि कई बार बोर्ड की परीक्षा को लेकर न सिर्फ स्टूडेंट्स परेशान होते हैं, बल्कि उनके माता-पिता भी परेशान रहते हैं। पैरेंटिंग के लिहाज से बच्चों पर पड़ने वाला दबाव माता-पिता भी महसूस करते हैं। इस तरह साइकोलॉजिकल काउंसलिंग का फायदा दो बार उठाया जा सकता है।
CBSE की वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े तनाव से निपटने के लिए ऑनलाइन संसाधन भी उपलब्ध हैं। इन संसाधनों में वीडियो, लेख और अन्य सामग्री शामिल हैं। इस काउंसलिंग प्रोग्राम के दौरान पैरेंट्स और स्टूडेंट्स फ्री आईवीआरएस (IVRS) सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। ये नंबर 1800-11-8004 है। IVRS सेवा सोमवार से शनिवार, सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध होगी। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई बोर्ड की तरफ से साइकोलॉजिकल काउंसलिंग में फ्रीक्वेंटली आस्कड क्वेश्चन, स्ट्रेस फ्री एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे बहुत से विषयों पर जानकारी मिलेगी। ये सुविधा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी।
यह विडियो भी देखें
इन सुविधाओं के अलावा आप CBSE की वेबसाइट पर cbse.gov.in पर जा सकते हैं। यहां आपको पॉडकास्ट जैसी सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें: जो लोग आपको देते हैं मानसिक तनाव, उनके लिए कुछ इस तरह सेट करें boundaries
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।