
Chopping Board Se Smell Kaise Door Karein: सब्जियों को काटने से लेकर प्याज और लहसुन को बारीक काटने के लिए अमूमन लोग चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर इसे रोजाना धुला या साफ न किया जाए, तो उसमें से लहसुन और प्याज की तेज बदबू आती है। स्मेल को दूर करने के लिए कई बार तो कितनी भी कोशिश कर लें, सामान्य साबुन और पानी से यह बदबू पूरी तरह से दूर होने का नाम नहीं लेता है। अब ऐसे में अगर उसमें कोई और सब्जी काटी जाए, तो उसमें से भी लहसुन की अजीब स्मेल आने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग स्मेल रिमूवर स्प्रे खरीदकर लाते हैं या फिर कुछ दिनों के भीतर चॉपिंग बोर्ड बदल देते हैं।
अगर आपके किचन में रखे चॉपिंग बोर्ड से तीखी और अजीब बदबू आ रही है, तो इस बदलने में पैसे खर्च करने के बजाय नेचुरल तरीका अपनाएं। बता दें कि इसके लिए आपको केवल 1 चीज की जरूरत पड़ेगी, जिसे बोर्ड पर बस 20 मिनट के लिए रगड़ना है और आप देखेंगे कि लहसुन-प्याज की तेज स्मेल पूरी तरह से गायब हो जाएगी। यह न केवल बदबू को हटाता है, बल्कि बोर्ड को कीटाणुमुक्त भी बनाता है। नीचे लेख में जानिए कैसे बना सकते हैं चॉपिंग बोर्ड को स्मेल फ्री?

लहसुन और प्याज की कटिंग के बाद चॉपिंग बोर्ड से तेज बदबू आने लगे, तो उसे हटाने के लिए आप फ्रिज में रखे नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि नींबू साइट्रिक एसिड स्मेल को मिनटों में खत्म कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल-
इसे भी पढ़ें- डिब्बों को धोने के बाद भी नहीं जा रही है मसाले की बदबू? इन 5 तरीकों से दूर होगी समस्या

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: कटिंग बोर्ड से नहीं जा रही बदबू, इस फल और सब्जी के छिलके से मिनटों में करें दूर
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।