
NEET PG Counseling 2025: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट परीक्षा पास करनी पड़ती है। फिर चाहे ग्रेजुएशन लेवल की मेडिकल पढ़ाई हो या मास्टर की हो। बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए नीट 50 प्रतिशत एक्यूआई और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों/एएफएमएस,पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। वे उम्मीदवारों जिन्होंने नीट पीजी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और काउंसलिंग प्रोसेस के लिए योग्य हैं, वे NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए लास्ट डेट 5 नवंबर, 2025 है। नीचे देखिए आवेदन करने का प्रोसेस और जरूरी तारीख-

MCC ने NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चॉइस लॉकिंग विंडो 5 नवंबर को शाम 4 बजे खुलेगी। MCC ने NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स PDF भी जारी कर दिया है।
नीट पीजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल राउंड 1 आवेदन और भुगतान विंडो 17 अक्टूबर को ओपन कर दी गई थी। अगर बात करें लास्ट डेट की तो 5 नवंबर, 2025 है। साथ ही च्वाइस फिलिंग लॉक और ऑप्शन भरने की विंडो कल यानी 28 अक्तूबर को ओपन की गई है और आखिरी तारीख 5 नवंबर तय की गई है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 और 7 नवंबर है। वहीं इसका रिजल्ट 8 तारीख को जारी किया जाएगा।

पहले राउंड की काउंसलिंग की रिपोर्टिंग पूरी होने के बाद, MCC दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। दूसरे राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार उपलब्ध सीटों के आधार पर आवंटन के लिए अपनी पसंद दर्ज कर सकते हैं। दूसरे राउंड की काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी तारीख
इसे भी पढ़ें- NEET या UPSC नहीं, ये है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा; पास होने का चांस 0.1% से भी कम
नीट पीजी राउंड 3 के लिए काउंसलिंग का तीसरा और अंतिम राउंड दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग और तीसरे राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद आयोजित किया जाएगा। पूरा शेड्यूल नीचे देखें।

इसे भी पढ़ें- CAT 2025 रजिस्ट्रेशन करने में आ रही है दिक्कत? स्टेप-बाय-स्टेप सही प्रोसेस जान लें, वरना मिस हो जाएगी आखिरी तारीख
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, official website screeshots
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।