herzindagi
image

Neet PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें जरूरी डेट्स और दस्तावेज

NEET PG 2025 Counselling Schedule: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा पास करनी होती है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू होता है। बता दें कि नीट पीजी 2025 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 17:24 IST

NEET PG Counseling 2025: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट परीक्षा पास करनी पड़ती है। फिर चाहे ग्रेजुएशन लेवल की मेडिकल पढ़ाई हो या मास्टर की हो। बता दें कि मेडिकल  काउंसलिंग  कमेटी ने   2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए नीट 50 प्रतिशत एक्यूआई और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों/एएफएमएस,पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। वे उम्मीदवारों जिन्होंने नीट पीजी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और काउंसलिंग  प्रोसेस के लिए योग्य  हैं, वे NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए लास्ट डेट 5 नवंबर, 2025 है। नीचे देखिए आवेदन करने का प्रोसेस और जरूरी तारीख-

NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग

NEET PG Round 1 counseling dates

MCC ने NEET PG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चॉइस लॉकिंग विंडो 5 नवंबर को शाम 4 बजे खुलेगी। MCC ने  NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स PDF भी जारी कर दिया है।

शेड्यूल राउंड 1 से जुड़ी जरूरी तारीख

नीट पीजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल राउंड 1 आवेदन और भुगतान विंडो 17 अक्टूबर को ओपन कर दी गई थी। अगर बात करें लास्ट डेट की तो 5 नवंबर, 2025 है। साथ ही च्वाइस फिलिंग लॉक और ऑप्शन भरने की विंडो कल यानी 28 अक्तूबर को ओपन की गई है और आखिरी तारीख 5 नवंबर तय की गई है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 और 7 नवंबर है। वहीं इसका रिजल्ट 8 तारीख को जारी किया जाएगा।

NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 जरूरी तिथियां

How to register for NEET PG counseling 2025

पहले राउंड की काउंसलिंग की रिपोर्टिंग पूरी होने के बाद, MCC दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। दूसरे राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार उपलब्ध सीटों के आधार पर आवंटन के लिए अपनी पसंद दर्ज कर सकते हैं। दूसरे राउंड की काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी तारीख

  • पंजीकरण/भुगतान करने की जरूरी तारीख 19 नवंबर  से 24 नवंबर, 2025 है।
  • विकल्प भरना/लॉक करने की जरूरी तारीख -19 से 24 नवंबर, 2025
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया- 25 और 26 नवंबर, 2025
  • रिजल्ट जारी करने की तिथि- 26 नवंबर, 2025
  • रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग- 27 नवंबर से 4 दिसंबर 2025

इसे भी पढ़ें-  NEET या UPSC नहीं, ये है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा; पास होने का चांस 0.1% से भी कम

नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 शेड्यूल

नीट पीजी राउंड 3 के लिए काउंसलिंग का तीसरा और अंतिम राउंड दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग और तीसरे राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद आयोजित किया जाएगा। पूरा शेड्यूल नीचे देखें।

  • पंजीकरण/भुगतान करने को लेकर जरूरी तिथि-8 से 14 दिसंबर, 2025
  • विकल्प भरना/लॉक- 9 से 14 दिसंबर, 2025
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया- 15 और 16 दिसंबर, 2025
  • रिजल्ट- 17 दिसंबर, 2025
  • रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग-18 से 26 दिसंबर, 2025

NEET PG काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

Documents required for NEET PG counseling

  • नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी 2025 स्कोर कार्ड
  • एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र
  • इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण (आधार/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

इसे भी पढ़ें- CAT 2025 रजिस्ट्रेशन करने में आ रही है दिक्कत? स्टेप-बाय-स्टेप सही प्रोसेस जान लें, वरना मिस हो जाएगी आखिरी तारीख

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, official website screeshots


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 आवेदन की आखिरी तिथि क्या है?
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 आवेदन करने की लास्ट डेट 05 नवंबर है।
NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 आवेदन करने की आखिरी तिथि क्या है?
NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 नवंबर है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।