छात्रों का सही आकलन परीक्षा में अंक हासिल करने से होता है और ज्यादातर छात्र आगे चलकर उन्हीं कोर्स में दाखिला लेते हैं जिसमें उन्हें अच्छे अंक मिलते हैं। 12वीं के बाद छात्र यह भी सोचते हैं कि उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन कौन सा होगा। इस बात को लेकर वह कई लोगों से राय भी लेते हैं लेकिन फिर भी उनकी यह परेशानी दूर नहीं हो पाती है। अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि 12वीं के बाद आप करियर कैसे सेलेक्ट कर सकती हैं।
आप किसमें अच्छे हैं और आपको क्या पसंद है। इससे आपको ऐसे करियर आइडिया चुनने में मदद मिलेगी जो आपकी स्किल और इंटरेस्ट से मेल खाता हो। अपने इंटरेस्ट के सभी क्षेत्रों को उसकी खूबियों के साथ पेपर पर लिखिए, इसके बाद फैसला लें कि आपके लिए क्या कोर्स करियर के लिहाज से बेस्ट रहेगा।
12वीं के बाद किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले यह ध्यान रखें कि उस कोर्स में करियर ग्रोथ कैसा है। अगर आप ऑफबीट कोर्स को सेलेक्ट करती हैं तो उसमें ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर अच्छे से विचार आपको करना चाहिए।
इसके साथ ही यह भी देखें कि उस फील्ड में नौकरी मिलने के कितनी अधिक चांस है। (महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर)साथ ही यह भी चेक करें कि उस संबंधित कोर्स में हायर स्टडीज की पॉसिबिलिटी है या नहीं। अगर आपने करियर के कुछ विकल्पों को चुन लिया है तो आप प्रत्येक को न्यूनतम योग्यता, लाभ और कमियां, वेतन और विकास के अवसरों जैसे विभिन्न मानकों पर जांच जरूर करें। इससे आपको यह पता चलेगा कि किसमें आपको ज्यादा ग्रोथ मिल सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स चुन सकते हैं ये करियर ऑप्शन भी
आज की तारीख में ऐसे कई कोर्स है जिन्हें आप करियर के अनुसार ढाल सकती हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे कॉलेज में दाखिला लें क्योंकि पढ़ाई के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं। आप किसी भी कॉलेज से डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, वीकेंड कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कर सकती हैं।
आपको जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना है तो उससे पहले आप वहां पढ़ने वाले पूर्व छात्रों से बातचीत करके भी जानकारी ले सकती हैं। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि कॉलेज का चयन आपने सही किया है या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें-7000 रुपए महीने में भी पढ़ सकते हैं विदेश में, इस देश में मिलती है स्टूडेंट्स को आसानी से स्कॉलरशिप
अपने लिए सही करियर ऑप्शन चुन पाना आसान नहीं होता है। अगर आप बहुत ज्यादा करियर को लेकर परेशान हैं तो आप करियर काउंसलर की मदद ले सकती हैं। (इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप)इससे आपको एक्सपर्ट गाइडेंस मिल जाएगी। इसक अलावा आप कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अपने पसंदीदा विषयों और फील्ड की एक लिस्ट बनाएं। इससे आपको करियर विकल्प देखने में भी मदद मिलेगी।
इन टिप्स की मदद से आप 12वीं के बाद करियर चुन सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।