herzindagi
does instagram pay for 10000 views know the right process of online income

क्या 10 हजार व्यूज आने पर पैसे देता है इंस्टाग्राम? जान लें ऑनलाइन इनकम का सही प्रोसेस

रील्स पर यूट्यूब बहुत कम पैसे देता है, ऐसे में लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहे हैं। उन्हें लगता है कि हर कोई इंस्टा पर इतनी रील्स बना रहा है, तो जरूर इसके लिए ऐप से पैसे मिलते होंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 17:56 IST

इंस्टाग्राम यूजर फ्रेंडली और क्रिएटिव प्लेटफॉर्म है, इसलिए लोगों को फेसबुक से ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव देखा जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इंस्टाग्राम ने समय के साथ खुद को अपडेट किया और यूजर्स की जरूरतों के अनुसार नए फीचर्स भी इसमें देखने को मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर लोग स्टोरीज, रील्स और लाइव वीडियो भी बनाते हैं। कई लोगों के इंस्टाग्राम पर मिलीयन में व्यूज आते हैं, लेकिन नए-नए क्रिएटर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर व्यूज लाना इतना आसान नहीं है। लोग व्यूज लाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा व्यूज क्यों लाना चाहते हैं? क्या आपको लगता है कि ज्यादा व्यूज आने पर इंस्टाग्राम आपको पैसे देगा? अगर आप ऐसा सोच रही हैं, तो यह गलत है। क्योंकि, अगर आप 10 हजार छोड़िए, 50 हजार भी व्यूज लाएंगी, तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी बताएंगे।

रील्स पर कितने व्यूज आने पर इंस्टाग्राम पैसे देगा?

आप अगर मिलियन में भी व्यूज ले आएंगी, तो भी आपको इंस्टाग्राम पर पैसे नहीं मिलने वाले हैं, ऐसे में अब आप सोच रही होंगी कि जब इंस्टाग्राम पैसे नहीं दे रहा है, तो लोग हर रोज इतनी रील्स क्यों बनाकर डालते हैं। वह हमेशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव क्यों रहते हैं, तो ऐसा इसलिए क्योंकि व्यूवर्स किसी और तरीके से कमाई करते हैं।

does instagram pay for 10000 views know the right process of online income

इंस्टाग्राम से कैसे होती है कमाई?

  • इंस्टाग्राम भले ही पैसे नहीं देता, लेकिन उसने लोगों को ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है, जिसकी मदद से लोग अपने लिए कमाई कर सकते हैं।
  • जब आपकी रील्स पर व्यूज आने लगते हैं और फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं, तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनी अप्रोच करती है। वह आपसे कॉलोब्रेट करके अपने प्रोडक्ट को फेमस करना चाहती है।
  • एक तरह से आप अपनी रील में उनके प्रोडक्ट की एड करते हैं, जिसके बदले वह आपको पैसे देती है।
  • आपकी वीडियो को लोग पसंद करते हैं, इसलिए ब्रांड अपने प्रोडक्ट को आपकी रील्स के जरिए फेमस करने का सोचती है।

इसे भी पढ़ें- बड़ा से बड़ा इंफ्लूएंसर भी नहीं बताएगा आपको इंस्टाग्राम रील्स को HD रखने का असली राज, ये सेटिंग्स आप भी कर लें अपने फोन में

does instagram pay for 10000 views know the right process of online income2

क्या 10 हजार व्यूज आने पर ब्रांड मिलेगा?

अगर आपकी केवल 1 वीडियो पर 10 हजार व्यूज आए हैं, तो ब्रांड मिलना मुश्किल है। हालांकि, अगर आपकी लगभग हर वीडियो 10 हजार व्यूज तक जाती है, तो आपको ब्रांड मिल सकता है। ब्रांड या तो आपको फ्री में प्रोडक्ट देकर एड करने के लिए कह सकता है। वहीं कुछ ब्रांड इसके लिए पैसे भी देते हैं। अगर आप व्यूज चाहती हैं, तो आपको वीडियो पर ध्यान देना भी जरूरी है। इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो वीडियो क्लीयर होना जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें-क्या Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज होने पर पैसे मिलते है? जानें कितनी होती है कमाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।