herzindagi
indian idol 16 date

Indian Idol 16 New Season: जानें कब और कहां देख सकती हैं सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का ये नया सीजन

जो लोग इंडियन आइडल को अपने घर पर बैठकर देखना चाहते हैं, यह खबर खास तौर पर उन्हीं के लिए है। सोनी लिव (SonyLIV) ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट के माध्यम से तारीख और समय की जानकारी साझा की है।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 13:23 IST

गायन रियलिटी शो की दुनिया में अगर किसी शो का नाम सबसे ज्यादा और पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है, तो वह है इंडियन आइडल। हालांकि, और भी कई शो हैं, जो टीवी पर आते हैं लेकिन ये उन सभी में काफी प्रसिद्ध शो है। देश के सबसे बड़े मंचों में से एक, यह शो अब अपने 16वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरीके से तैयार है। ऐसे में बता दें कि दर्शकों का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि शो के प्रीमियर की तारीख और समय दोनों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। ऐसे में आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इंडियन आइडल का सीजन कब आने वाला है। पढ़ते हैं आगे...

कब और कहां देखें इंडियन आइडल 16?

इंडियन आइडल 16 की शुरुआत 18 अक्टूबर को हो रही है। आप इस शो को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे से देख सकती हैं।

indian idol (2)

बता दें कि यह प्राइम टाइम स्लॉट दर्शकों को अपने पूरे परिवार के साथ इस म्यूजिकल जर्नी का आनंद लेने का मौका देगा।

इसे भी पढ़ें - अक्टूबर का दूसरा हफ्ता भी होने वाला है धमाकेदार, OTT पर आने वाली हैं वॉर 2 समेत ये 4 बड़ी फिल्में और सीरीज

जजों की सूची

शो की शुरुआत की तारीख के साथ ही, दर्शकों की उत्सुकता जजों की सूची को लेकर भी बनी हुई है। इस साल इंडियन आइडल 16 को कौन-कौन से दिग्गज संगीतकार जज करेंगे, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि इस साल श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ये तीनों जज की कुर्सी पर दखेंगे।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

प्रोमो में मानव ने जीता सबका दिल 

बता दें कि सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे पंजाब के 23 साल के मानव अपनी आवाज से सबका मन जीतते नजर आ रहे हैं। वे अपनी मधुर आवाज से 'दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' गाना गा रहे हैं, जिस पर सभी जज ने अपनी प्रतिक्रिया बेहद ही अलग अंदाज से दी है। ऐसे में इस साल ये शो बेहद ही असग टैलेंट हमारे सामने पेश करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। 

indian idol (3)

हर बार की तरह, यह सीजन भी देश के कोने-कोने से बेहतरीन प्रतिभाओं को सामने लाएगा और हमें एक और काबिल कलाकार देगा। अगर आप इंडियन आइडल 16 सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं जब मनोरंजन और संगीत का यह सफर शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें - Bigg Boss 19: क्या 21 साल की अशनूर कौर कर रही हैं 32 साल के तलाकशुदा अभिषेक बजाज को डेट? बिग बॉस हाउस में दोनों के लिंकअप की खबरों का पेरेंट्स ने बताया सच

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।