Is Someone Using Your Aadhaar Without Your Knowledge: भारतीय नागरिकों के लिए Aadhaar Card एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या कोई नई चीज खरीदनी हो, Aadhaar Card के बिना कोई काम नहीं हो सकता। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपको एक भारतीय नागरिक का दर्जा भी नहीं मिल सकता।
लगभग हर जरूरी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसका सावधानी से इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है। यदि आप इसके इस्तेमाल में सावधानी नहीं बरतते, तो आपके कार्ड का दुरुपयोग भी हो सकता है। देशभर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों के साथ उनके आधार कार्ड के जरिए धोखाधड़ी हो चुकी है।
अक्सर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पता करें, कहीं कोई और आपका आधार कार्ड इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। आप ये भी जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है। UIDAI ने इसके लिए एक टूल सुविधा उपलब्ध करवाई है। आइए जानें...
आधार कार्ड की यूज हिस्ट्री कैसे चेक करें?
- अगर आप अपने आधार कार्ड की यूज हिस्ट्री जानना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले माय आधार पोर्टल पर जाएं।
- अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन विद ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करके आगे बढ़ें।
- अब Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल का पूरा डाटा मिलेगा।
- यदि आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कहीं पर गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप UIDAI को रिपोर्ट कर सकते हैं।
आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे लॉक करें?
- सबसे पहले MyAadhaar की साइट पर जाएं। लॉक/अनलॉक आधार के आप्शन पर जाएं।
- इसके बाद अपना वर्चुअल आईडी, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब आपको ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करें।
- इन स्टेप्स के साथ आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा। अगर आप चाहें, तो बाद में उसे कभी भी इसी तरीके से अनलॉक भी कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। ये स्टेप्स आपको हर महीने में दोहराकर अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जांच करते रहनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों