herzindagi
image

अपने Aadhaar Card से परिवार के सदस्यों का आधार ऐसे कर सकते हैं लिंक? ये रहा प्रोसस

Aadhaar Card से परिवार के सदस्यों का आधार लिंक कैसे कर सकते है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। दरअसल, इसके लिए mAadhaar ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-19, 11:09 IST

आधार कार्ड, हर इंसान की नागरिकता की आइडेंटिटी है। देशभर में किसी तरह के सरकारी या गैर सरकारी कामकाज के लिए इसका होना अनिवार्य है। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन से लेकर जमीन-जायदाद खरीदने तक हर तरह के कामों में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्युमेंट बन चुका है। अक्सर लोग अपने पास हमेशा पीवीसी आधार कार्ड रखे रहते हैं। कई लोग इसका डिजिटली इस्तेमाल करते हैं। इस स्थिति में लोग अपना आधार कार्ड तो संभाल कर रख लेते हैं, पर कुछ कामों के लिए उन्हें अपने परिजनों के आधार कार्ड बार-बार मांगने पड़ते हैं। हालांकि, इससे बचने का भी उपाय है। दरअसल, आप अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड भी अपने ही आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। आइए, इस बारे में यहां पूरा प्रोसेस जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम और पता बदलने का आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

अपने आधार से लिंक कर सकते हैं परिजनों का कार्ड

Aadhaar card update

आधार कार्ड को हर वक्त अपने पास रखने के लिए mAadhaar app का विकल्प आपको मिलता है। इसकी खास बात यह है कि इस पर बायोमैट्रिक लॉक भी लगा सकते हैं। साथ ही, आप अपने परिजनों के आधार कार्ड को भी अपने ही mAadhaar app के जरिए लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एमआधार एप का होना बेहद जरूरी है। ऐप में लॉगिन डिटेल्स डालकर आपको एमआधार अकाउंट एक्सेस करना होगा। आगे इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कहीं आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, जानें ऐसे

आधार कार्ड में परिजनों को लिंक करने का तरीका

aadhaar update history with mobile number

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन में एमआधार एप डाउनलोड करें। इसे आप गूगल प्ले या एप्पल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन डिटेल्स भरकर आपको एमआधार अकाउंट एक्सेस करना है।
  • परिवार के सदस्यों को एमआधार ऐप के जरिए लिंक करने के लिए आपको ऐप्लिकेशन में Add Family Member ऑप्शन जाना होगा।
  • इस विकल्प पर टैप करके आप अपनी फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के लिए आपको सबसे पहले उनका आधार नंबर फीड करना होगा।
  • इसके बाद, जन्मतिथि और रिलेशनशिप के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए आपके फैमिली मेंबर के पास ओटीपी जाएगा, उसे सब्मिट करके आप फैमिली मेंबर्स का आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।
  • परिवार के बाकी सदस्यों को जोड़ने के लिए भी यही तरीका अपनाना है।

इसे भी पढ़ें- इस दिन तक आधार कार्ड को फ्री में कर सकती हैं अपडेट, बाद नाम-पता बदलवाने पर हो सकते हैं पैसे खर्च

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।