herzindagi
x audio and video calls feature

Twitter Audio Calls: अब X पर फोन और वीडियो कॉल कर पाएंगे यूजर्स, जानें फिचर के बारे में

X/Twitter New Feature: अब से यूजर्स व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम की तरह ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) पर भी कॉलिंग के ऑप्शन का फायदा उठा पाएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 08:49 IST

X/Twitter New Feature: कुछ समय पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा गया था। हाल ही में एलन मस्क ने एक्स से जुड़ी एक नई घोषणा कर दी है। दरअसल अभी तक एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन नहीं था, लेकिन जल्द ही यूजर्स के लिए यह फिचर आने वाला है।

ट्विटर/एक्स का नया फिचर

  • एलन मस्क एक्स के फिचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने बताया कि जल्द ही एक्स पर यूजर्स वीडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे।
  • खास बात यह है कि इस फिचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा।
  • एलन मस्क के पोस्ट के मुताबिक, नया कॉलिंग फीचर एक्स ऐप को डायरेक्ट मैसेज के अंदर मौजूद होगा। वॉयस और वीडियो कॉल्स के आइकन दिए गए होंगे, जिनपर क्लिक करके यूजर्स दूसरे यूजर्स से कनेक्ट कर पाएंगे। (इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के हैक्स)

इसे भी पढ़ेंः  इन टिप्स और ट्रिक्स के साथ सुरक्षित करें अपना ट्विटर अकाउंट

एक्स के नए फीचर से क्या बदलाव आएगा?

अलग-अलग प्लेटफॉर्म को अगर आप एक्स से कंपेयर करेंगे, तो अभी तक एक्स के पास एक बहुत बड़ा फिचर नहीं थी। लेकिन, जल्द ही कालिंग का फिचर आने वाला है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह नया अटरेक्शन रहेगा। साथ ही व्हाटस्एप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के लिए य़ह किसी चुनौती से कम नहीं है।

कौन-कौन यूज कर पाएगा एक्स का कालिंग फिचर

यह विडियो भी देखें

x audio and video call feature

एक्स पर यूजर्स बिना किसी नंबर के कॉल कर पाएंगे। अगर ऐसा फीचर आया, तो कोई भी किसी भी यूजर को कॉल और वीडियो कॉल कर पाएगा।  यूजर्स को फीचर के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी देखने के लिए मिल सकते हैं। ऐसे में देखना यह होगा की इस फीचर को किस तरह इम्प्लिमेंट किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ेंः Threads Vs Twitter: आखिर क्या है दोनों का अंतर?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik, Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।