herzindagi
fraud calls protection and safety tips

अनजान नंबरों से आने वाले फ्रॉड मोबाइल कॉल से कैसे बचें? जानें बंद करने के 3 आसान तरीके

हम सभी के फोन में दिनभर में न जाने कितने स्पैन और अनजान कॉल्स आती हैं, जो वर्तमान में एक बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है। अगर आप भी इन कॉल्स से छुटकारा चाहती हैं, तो यह लेख मददगार साबित हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 15:30 IST

How To Stop Fraud Calls on Smartphone: आज के समय में अनजान नंबर से हर कोई परेशान हो रखा है। वर्तमान में यह समस्या बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है। ये कॉल अक्सर फ्रॉड, पर्सनल इंफॉर्मेशन चुराने या वित्तीय नुकसान पहुंचाने के इरादे से किए जाते हैं। इन कॉल्स से न सिर्फ मेंटल पीस बल्कि फाइनेंस समस्या को भी बढ़ता है। अब ऐसे में कई बार लोग इरिटेट होकर फोन को फ्लाइट मोड या फिर नंबर ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन फोन ऑन करते ही फिर अलग-अलग नंबर से कॉल आने शुरू हो जाते हैं। अगर आपके फोन पर भी बार-बार फ्रॉड कॉल आ रही है, तो इससे बचने के लिए आपके मोबाइल में कई ऑप्शन हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सरल तरीकों को बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर और अपने फोन की सेटिंग्स में बदलाव करके, आप ऐसे फ्रॉड कॉल को आसानी से ब्लॉक या बंद कर सकते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

DND सेवा एक्टिवेट करें

how to stop fraud calls on smartphone

अनचाहे कमर्शियल कॉल्स और फ्रॉड कॉल्स से बचने का सबसे प्रभावी तरीका Do Not Disturb सेवा को एक्टिवेट करना है। यह सेवा आपको टेलीकॉम कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती है। DND एक्टिवेट करने के बाद, टेलीमार्केटिंग कंपनियों के कॉल आपके पास नहीं आएंगे। आप अपने मोबाइल से START 0 लिखकर 1909 पर SMS भेज सकते हैं, या फिर अपने सर्विस प्रोवाइडर के कॉल सेंटर से संपर्क करके भी इस सेवा को शुरू करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- OTP बताया तो खैर नहीं...Bank कभी नहीं पूछता ये 5 बातें, फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए आज ही रट लें

अनचाहे नंबरों को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करके  स्पैम कॉल से पाएं छुटकारा

जब भी आपको कोई फ्रॉड कॉल या अनचाहा स्पैम कॉल आए, तो उस नंबर को तुरंत मैन्युअली ब्लॉक कर दें। आपके स्मार्टफोन में यह सुविधा आसानी से उपलब्ध होती है। कॉल हिस्ट्री में जाकर उस नंबर पर टैप करें और Block या Report Spam का ऑप्शन चुनें। इसके अलावा, आप TRAI को भी ऐसे नंबरों की शिकायत कर सकते हैं। इससे उन नंबरों पर कार्रवाई होती है।

थर्ड पार्टी Caller ID ऐप्स का इस्तेमाल करके अनजान कॉल्स से बचें

how to stop fraud calls on smartphone step by step process

बाजार में कई थर्ड पार्टी कॉलर ID ऐप्स जैसे कि Truecaller ऐप मौजूद हैं, जो आने वाली कॉल के बारे में जानकारी देती हैं। ये ऐप्स एक बड़े डेटाबेस का उपयोग करके आपको बताती हैं कि क्या कोई कॉल स्पैम, फ्रॉड या टेलीमार्केटिंग से आ रहा है।

इन ऐप्स की मदद से आप पहले से ही संदिग्ध कॉल्स की पहचान कर सकते हैं और उन्हें उठाने से बच सकते हैं। इनमें स्पैम ब्लॉकिंग की सुविधा भी होती है, जिससे ऐसे कॉल अपने आप ब्लॉक हो जाते हैं।

कॉल फिल्टरिंग सेटिंग्स का इस्तेमाल करें

ज्यादातर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में इन-बिल्ट कॉल फिल्टरिंग या स्पैम प्रोटेक्शन की सुविधा होती है। अपनी फोन सेटिंग्स में जाकर कॉल या स्पैम एंड कॉल स्क्रीनिंग ऑप्शन को ढूंढें और उसे ऑन कर दें। यह सुविधा आपके फोन को अनजान और संदिग्ध कॉल्स को ऑटोमैटिक रूप से साइलेंट करने या पूरी तरह से ब्लॉक करने में मदद करती है, जिससे आप इन फ्रॉड कॉल्स से परेशान नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें-  स्कैमर्स ने WhatsApp को बनाया नया ठिकाना, इन लिंक्स पर भूलकर भी न करें क्लिक... मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।