video calls from unknown numbers

अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठाना पड़ सकता है भारी, Sextortion स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

यदि आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई वीडियो कॉल आई है और आपने उसे गलती से उठा लिया है तो आपको कानूनी और सामाजिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जानते हैं, क्या है सेक्सटॉर्शन और इससे कैसे बचें...
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:04 IST

डिजिटल युग में जहां स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बनाया है, वहीं, साइबर अपराधियों ने ठगी के नए और डरावने तरीके भी खोज लिए हैं। बता दें कि आजकल सेक्सटॉर्शन (Sextortion) नाम का एक घोटाला तेजी से आपकी तरफ बढ़ रहा है। इसमें छोटी सी गलती अंजान नंबर से वीडियो कॉल उठाना आपको कानूनी और सामाजिक रूप से परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि क्या है सेक्सटॉर्शन स्कैम और इससे कैसे बचा जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सेक्सटॉर्शन किसे कहते हैं और इसे कैसे बचे। पढ़ते हैं आगे...

क्या है सेक्सटॉर्शन?

सेक्सटॉर्शन (Sextortion) स्कैम एक वीडियो कॉल से शुरू होता है। जैसे ही आप कॉल उठाते हैं तो दूसरी तरफ से एक महिला दिखाई पड़ती है जो आपत्तिजनक स्थिति में होती है। 

video call tips

अपराधी उसी वक्त आपकी स्किन को रिकॉर्ड कर लेते हैं। इस रिकॉर्डिंग को इस तरह एडिट करते हैं कि सबको लगता है कि आप भी इस गंदगी में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल। आपसे मोटी रकम मांगते हैं। यदि आपने पैसे नहीं दिए तो उस वीडियो को आपके रिश्तेदारों, दोस्तों या सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है।

इससे कैसे बचें?

व्हाट्सएप के अंदर या सोशल मीडिया एप्स पर किसी भी अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को कभी ना उठाएं। अगर नंबर सेव नहीं है तो उस कॉल को नजर अंदाज कर दें।

इसे भी पढ़ें - मोबाइल पर आया है 'Pre-approved Loan' का मैसेज? अप्लाई करने से पहले जान लें इसके छिपे हुए चार्जेस और शर्तें

यदि आप कॉल उठा भी लेते हैं तो कोशिश करें कि आपके फोन का फ्रंट कैमरा ढका हो। कई लोग सुरक्षा के लिए फ्रंट कैमरे पर छोटा सा स्टीकर या टेप लगाकर रखते हैं।

अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर साइलेंस नॉन कॉलर फीचर को ऑन करें। इससे एंड्रॉयड नंबर पर कॉल खुद ब खुद साइलेंट हो जाएगी। इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन को केवल अपने कांटेक्ट को ही दिखाएं।

1 - 2025-12-30T134202.925

 यदि आप ऐसे किसी फ्रॉड में फंस भी गई हैं तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या सरकारी पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करें। इससे अलग अपने नजदीकी साइबर सेल या पुलिस स्टेशन में जाकर मामले को दर्ज करवाएं। 

नोट - इस तरीके की कोई कॉल आपके पास आती है तो उसका मनोरंजन न करें वरना ठगी को लग सकता है कि आप उनके जाल में फंस गए हैं। 

इसे भी पढ़ें - बिना सैलरी स्लिप के भी मिल सकता है पर्सनल लोन, फ्रीलांसर और महिलाओं के लिए ये हैं विकल्प

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।