image

WhatsApp Video Call पर रोमांस करना सेफ या रिस्की? क्या ऑटोमैटिक वीडियो होती है रिकॉर्ड, एक्सपर्ट से जानें

Whatsapp Video Call: आज के डिजिटल युग में न केवल वॉट्सऐप का इस्तेमाल लोग ऑफिस के काम को करने के लिए करते हैं बल्कि अपनों से घंटों वीडियो कॉल पर बात करते हैं। लेकिन बात जब निजी पलों और रोमांस की आती है, तो सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर मन में कई सवाल आते हैं। अब ऐसे में कई लोग जानना यह समझना चाहते हैं, कि क्या WhatsApp पर वीडियो कॉल करना पूरी तरह सुरक्षित है या इसमें कोई जोखिम छिपा है। चलिए साइबर एक्सपर्ट अंकित देव दर्पण से जानते हैं यह वॉट्सऐप पर रोमांस करना सेफ या रिस्क से भरा है।
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 16:13 IST

WhatsApp Romance Video Call Safe Or Not: डिजिटल युग में न केवल हम इंटरनेट से जुड़े हुए हैं बल्कि अपने जीवन या रोजमर्रा का आधे से ज्यादा काम इस पर ही करते हैं। फिर चाहे किसी से बात करना हो या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना हो या फिर सामान मांगना हो। आज के समय में वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनों से जुड़ना बहुत आसान हो गया है, लेकिन जब बात निजी पलों या रोमांस की आती है, तो सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या WhatsApp पर वीडियो कॉल करना पूरी तरह सुरक्षित है या इसमें कोई जोखिम छिपा है।

अगर आप भी वॉट्सऐप पर रोमांस या प्राइवेट पल साझा करते हैं और आपके मन में यह सवाल बना रहता है, तो साइबर एक्सपर्ट अंकित देव दर्पण से जानते हैं कि वॉट्सऐप पर रोमांस करना सेफ या रिस्क से भरा है।

क्या ऑटोमैटिक रिकॉर्ड होती है वीडियो कॉल?

social media honey trap scams

WhatsApp की ऑफिशियल पॉलिसी के अनुसार, कंपनी आपकी कोई भी वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल ऑटोमैटिक रिकॉर्ड नहीं करती है। WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नीक पर काम करता है, जिसका मतलब है कि आपके और आपके पार्टनर के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति आपकी बातचीत को देख या सुन सकता है। कॉल खत्म होने के बाद इसका कोई डेटा कंपनी के सर्वर पर सुरक्षित नहीं रहता।

इसे भी पढ़ें- अगर WhatsApp Number साइबर हैकर्स तक पहुंच जाए, तो क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें

WhatsApp पर वीडियो कॉल रोमांस करना सेफ है या रिस्की?

WhatsApp Romance Intimate Video Call

तकनीकी रूप से ऐप सुरक्षित होने के बावजूद, एक्सपर्ट्स इसे पूरी तरह सेफ नहीं मानते। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सामने वाले व्यक्ति की मंशा और थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं।

भले ही WhatsApp कॉल रिकॉर्ड न करे, लेकिन जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं, वह दूसरे फोन या स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप का उपयोग करके आपकी कॉल रिकॉर्ड कर सकता है।

इसके अलावा, यदि पार्टनर का फोन हैक हो जाए या उसमें कोई स्पाइवेयर हो, तो आपकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा बना रहता है। इसलिए, वर्चुअल रोमांस में हमेशा एक रिस्क फैक्टर शामिल रहता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिए हुए फ्रॉड, जानें कैसे रहे सेफ?

WhatsApp Romance Intimate Video Call risk

विगत दिनों दो सोशल मीडिया पोस्ट खूब प्रचलन में रहे, लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें एक महिला ने दावा किया कि टेलीग्राम पर एक दूसरी महिला द्वारा उसकी फोटो को प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाया गया, और कहा गया कि मुझे पैसे दो या फिर इस फोटो को मैं कॉल गर्ल के रूप में उपयोग करूंगी और इससे न्यूड जनरेट कर के दूसरों के साथ चैट करके पैसे कमाऊंगी। अगर मैं तुम्हारी फोटो हटा दूंगी तो नुकसान हो, इसलिए इसके बदले तुम ही पैसे दे दो।

दूसरे एक पोस्ट में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को मात्र 13 सेकंड की वीडियो कॉल रिसीव हुई, इसके पहले वह कुछ समझ सकता था, वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट हुआ एवं उसे उसके ही वीडियो की रिकॉर्डिंग मिलने लगी, जहां दूसरी ओर एक महिला निर्वस्त्र थी। कुछ समझ बाद एक और रिकॉर्डिंग मिली जहां पुरुष के भी वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी, एवं उसे भेजी गई।

जब ऐसे मामलों को देखा जाता है तो लगता है कि WhatApp ही नहीं अब किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोमांस करना सेफ नहीं है। कुछ ऐप्स ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर प्रतिबंध लगाया है, जहां आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते हैं, लेकिन साइबर स्कैमर्स एक तीसरी आंख का भी उपयोग करते हैं।

किसी थर्ड पार्टी ऐप को क्रैक कर के वीडियो रिकॉर्डिंग या वीडियो रिकॉर्ड या फोटो क्लिक करने हेतु अन्य डिवाइस का उपयोग करना। ऐसे में हनी ट्रैप जैसी घटनाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। अब ऐसे मेंं कई बार लोग अनजान लोगों से वीडियो कॉल पर रोमांस किया है, जिसका प्रभाव उन्हें लाखों रुपयों के नुकसान में डाल चुका है। ऐसे में हमें सावधानी बरतनी है कि

  • किसी भी अनजान नंबर से प्राप्त वीडियो कॉल नहीं उठाएं।
  •  किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर अनजान से नजदीकियां बढ़ा कर वीडियो कॉल हेतु आकर्षित नहीं हों।
  • किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति की तुरंत शिकायत करें।
  • अगर किसी कारण आपके वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया गया है या इस आधार पर आपको ठगने का प्रयास किया जा रहा है, एवं वीडियो को प्रचारित या प्रसारित करने की धमकी दी जा रही है, तो किसी प्रकार के ट्रांजेक्शन के पूर्व नजदीकी थाने या साइबर पोर्टल पर शिकायत करें।
  • अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी में आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड होता है तो बिना समय गंवाएं 1930 पर कॉल करें।

इसे भी पढ़ें- आपका WhatsApp अकाउंट कभी नहीं होगा हैक, बस अपनाएं ये 5 आसान और असरदार सिक्योरिटी टिप्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik, Herzindagi



 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या वॉट्सऐप पर रोमांस वीडियो अपने आप रिकॉर्ड होता है?
जी नहीं, वॉट्सऐप पर कोई भी कॉल या बात अपने आप रिकॉर्ड नहीं होती है।
वॉट्सऐप पर अगर कोई वीडियो रिकॉर्ड करके डिलीट कर दिया जाए, तो क्या इसके बाद भी वह सर्वर पर सेव रहती है?
जी हां, वॉट्सऐप पर अगर कोई वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई है, तो वह हमेशा के लिए सेव हो जाती है। फिर भले ही आपने उसे डिलीट क्यों न कर दिया हो।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।