herzindagi
bpsc exam preparation

बिना कोचिंग के BPSC एग्जाम होगा क्वालीफाई, ऐसे करें तैयारी

अगर BPSC एग्जाम का पैटर्न मालूम हो और कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए, तो आसानी से एग्जाम क्लीयर किया जा सकता है। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-05, 13:28 IST

अच्छी नौकरी की चाहत किसे नहीं होती...इसलिए हर कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो सालों-साल सिर्फ सरकारी एग्जाम की तैयारियों में लगे रहते हैं। यही वजह है कि देश की आबादी के लगभग 80 से 85 प्रतिशत लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे रहते हैं।

अगर आप यूपी और बिहार से हैं, तब तो सरकारी नौकरी का महत्व आपसे बेहतर कोई नहीं समझता होगा। नौकरी की तलाश में लोग अपने राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं। पर आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार में रहकर बीपीएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

इसे बिहार लोक सेवा आयोग के रूप में जाना जाता है, जो एक अधिकृत राज्य एजेंसी है। अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।

क्या है BPCS?

Exam prepration

बीपीएससी एग्जाम का पूरा नाम बिहार लोक सेवा आयोग है। यह एक अधिकृत राज्य एजेंसी है, जो बिहार में प्रवेश स्तर की नौकरियों, ग्रेड ए या ग्रेड बी सेवाओं के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजितकरता है। इस एग्जाम को आप भी आसानी से दे सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इन आदतों से आपके बच्चे भी हर एग्जाम में होंगे सफल

बीपीएससी से क्या बन सकते हैं?

BPSC का एग्जाम पास करने बाद डिप्टी कलेक्टर, जेल सुपरिटेंडेंट, जिला खाद्य वितरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक कमिश्नर,क्षेत्रीय यातायात अधिकारी अधिकारी बन सकते हैं।

बीपीएससी का एग्जाम कौन दे सकता है?

Bihar exam in hindi

12वीं करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करनाहोगा। अगर आप लास्ट ईयर में हैं, तो बीपीएससी एग्जाम देने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

एग्जाम टिप्स

पुराने प्रश्न को हल करें

एग्जाम को हल करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र को हल करें। पुराने पत्र को हल करने से आपको पता चलेगा कि आपको किस विषय पर फोकस करना है और कितना ध्यान देना। साथ ही, आपको एग्जाम करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।

न्यूज पेपर पढ़ें

BPSC Exam in hindi

शुरुआत से ही खबरों पर पकड़ बनाने पर आगे चलकर एक अच्छी नॉलेज मिल पाती है। रोजाना न्यूज पेपर पढ़ने से देश और विदेश में क्या चल रहा है यह भी मालूम हो जाता है। एग्जाम में दिक्कत नहीं होती और आप आसानी से करेंट अफेयर्स का एग्जाम कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम

नोट्स बनाएं

खुद बनाए गए नोट्स रिविजन के दौरान बहुत काम आते हैं। इसकी वजह से आपको पूरे पाठ को दोबारा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने शॉर्ट नोट्स की मदद से बहुत जल्द सभी पाठों का रिविजन कर सकते हैं। इसलिए तैयारी के दौरान हमेशा महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स या फॉर्मूला यानि कि सूत्र के शॉर्ट नोट्स जरूर तैयार करें।

इस तरह आप एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।