herzindagi
mistakes to avoid for civil services examination

UPSC Exam: भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना प्रीलिम्स एग्जाम में हो जाएंगे फेल

IAS ऑफिसर बनने का ख्वाब काफी लोगों का होता है। यह एग्जाम बाकी के सभी एग्जाम से मुश्किल होता है। ऐसे में इसकी तैयारी करते समय कुछ मुख्य चीजों का खास ख्याल रखना होता चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-04-26, 18:06 IST

युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर काफी क्रेज रहता है लेकिन सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं होता। हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं। यूपीएससी परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं है। इस साल यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को होगी। ऐसे में इस परीक्षा से जुड़े कुछ मुख्य बातें हम आपको बताने वाले हैं।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एक महीना बाकी है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए सभी लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान किन गलतियों को नहीं करना चाहिए। इन गलतियों के कारण प्रीलिम्स एग्जाम में फेल हो सकते हैं आप। सरकारी नौकरी की तैयारी करने में सालों लग जाते हैं इसके बाद एग्जाम क्लियर हो पाता है। जरा सी भूल आपकी सालों की मेहनत पर पानी फेर सकती हैं।

नोट्स से तैयारी करें

how to crack upsc prelims exam

कई लोग बचे हुए महीने में भी नोट्स बनाते रहते हैं। यह समय आपकी तैयारी करने का है ना कि नोट्स बनाने का। ऐसे में आपको नोट्स ना बनाकर तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए।

रेफरेंस बुक्स पर ध्यान देना

कई लोग एग्जाम पास आते ही घबरा जाते हैं और रेफरेंस बुक्स पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। बता दें कि रेफरेंस बुक्स के बजाय आपको अपने नोट्स पर ध्यान देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-केवल IAS,IPS ही नहीं, यूपीएससी की परीक्षा के अंतर्गत मिलती हैं ये 24 तरह सरकारी नौकरियां

मॉक टेस्ट नहीं देना

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ ही आपको मॉक टेस्ट भी देते रहना चाहिए। यह काफी ज्यादा जरूरी होता है। इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल बेहतर होती है और पेपर पैटर्न भी समझ में आ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- 12वीं के बाद कैसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?

करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स पर फोकस करना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप करेंट अफेयर्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको परेशान आ सकती हैं। करेंट अफेयर्स पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी हैं। अगर आपका भी कोई सवाल है, तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछें। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।