Habits For Your Child To Get Success In Exam: बच्चों को पढ़ाना आसान काम नहीं होता है। ये बात सिर्फ माता-पिता या बच्चे के टीचर्स ही समझ सकते हैं। बच्चा एग्जाम में पास खो जाए इसके लिए पेरेंट्स को पापड़ बेलने पड़ जाते हैं। बच्चे के पीछे-पीछे भागते-भागते पेरेंट्स भी कहीं न कहीं बच्चे ही बन जाते हैं।
कुल मिलाकर बच्चों को पढ़ाने से लेकर एग्जाम में पास करवाने तक कि टेंशन पेरेंट्स की हालत खराब कर देती है। वहीं कुछ ऐसी आदतें जिन्हें अगर आप अपने बच्चों में छोटी उम्र से ही डालना शुरू करें तो वह खुद-ब-खुद एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी भी करेंगे और एग्जाम में अच्छे मार्क्स के साथ पास भी होंगे।
यानी कि आपको अपने बच्चे की पढ़ाई का टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रही हूं।
सूर्योदय से पहले उठना
- सूरज निकलने से पहले उठाना मुश्किल जरूर होता है लेकिन अगर आप ये आदत अपने बच्चे में डालते हैं तो इससे उसका दिमाग तेज बनेगा।
- असल में सूर्य उदय से पहले उठने से मस्तिष्क शांत होता है और मेमोरी भी तेज होती है।
- जिससे बुक्स में लिखा हुआ कुछ भी जल्दी याद हो जाता है।
- यह आदत आपके बच्चे को एग्जाम के लिए जल्दी जल्दी आंसर याद करने में मदद करेगी।
टाइम टेबल बनाएं
- अपने बच्चे को कभी भी एक साथ सब कुछ याद करने के लिए न दें इससे वह घबरा जाएंग।
- बेहतर है कि एक टाइम पर एक चीज सी सिखाएं और उन्हें भी अपना टाईमटेबल खुद बनाने की आदत डालवाएं।

- जैसे कि अपने बच्चे को कहें कि वह खुद डिसाइड करें कि उन्हें कितनी देर पढ़ना है, कितनी देर खेलना है, कितनी देर टीवी देखना है आदि।
- भले ही शायद वो शुरुआत में खेलने का समय ज्यादा रखें लेकिन जब आप उन्हें धीरे-धीरे स्पेस देना शुरू करेंगी तो वह खुद अपना टाईमटेबल स्टडी के मुताबिक बनाएंगे।
- इस आदत से उन्हें एग्जाम के दौरान टाईमटेबल बनाकर हर एक सब्जेक्ट को पढ़ने में मदद मिलेगी।
खुद के साथ ही करें कम्पटीशन
- बच्चे को यह आदत डालने से पहले पेरेंट्स इस आदत को डालें कि अपने बच्चे को कभी किसी के साथ कंपेयर न करें।
- इससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है।
- वहीं, अपने बच्चे को भी यही आदत डलवाएं कि हमेशा खुद के लिए और खुद से बेहतर करना है किसी और से कोई प्रतियोगिता नहीं है।
- यह आदत बच्चे में आत्मविश्वास बढ़ाएगी, उसे निडर बनाएगी, प्लानिंग और एक्जीक्यूशन में हेल्पफुल रहेगी।
- साथ ही, इससे बच्चा किसी और की देखा-देखी करने के बजाय खुद के ऊपर ध्यान देगा और अपने टैलेंट को खुद ही निखारने में सक्षम बनेगा।
तो ये थी वो आदतें जो आपके बच्चे को हर एग्जाम में सफलता दिला सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों