विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का है सपना तो इन स्कॉलरशिप से मिलेगी आपको मदद

स्कॉलरशिप छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती हैं तो किन स्कॉलरशिप में अप्लाई कर सकती हैं।

 
post graduation scholarship for all indian students who want to study abroad in hindi

हमारे देश में ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो विदेश में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं पर उन्हें फाइनेंशियल सहायता नहीं मिल पाती है। स्कॉलरशिप छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान की जाने वाली फाइनेंशियल सहायता का एक रूप है।

अगर आप विदेश के किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं तो आज हम आपको बताएंगे उन स्कॉलरशिप के बारे में जिसमें आप अप्लाई करके अपने हायर एजुकेशन के सपने को पूरा कर सकती हैं।

1)मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स स्कॉलरशिप

post graduation list of scholarship for indian students who want to study abroad

यह स्कॉलरशिप इजरायल सरकार द्वारा दी जाती है। यह स्कॉलरशिप एमए, पीएचडी, पोस्ट डॉक्टरेट या रिसर्च स्टडी के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों के लिए उपलब्ध है। यह स्कॉलरशिप केवल एक एकेडमिक ईयर के लिए उपलब्ध है और इसमें अगर आप अप्लाई करना चाहती हैं तो आपके पास बीए या बीएससी या उससे कोई उच्च डिग्री होनी चाहिए।

2)फुलब्राइट नेहरू फेलोशिप

आपको बता दें कि यह स्कॉलरशिप यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन प्रदान करती है। इस स्कॉलरशिप में पीएचडी और मास्टर्स करने के लिए दी आर्थिक मदद की जाती है। इसके लिए अगर आप अप्लाई करती हैं तो आपके पास एक निर्धारित क्षेत्र में बैचलर डिग्री के 4 साल की शिक्षा के साथ ही उसी क्षेत्र में 3 साल का जॉब एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।(इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से आप बना सकती हैं करियर) इस स्कॉलरशिप में आपको ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा का खर्च, किताबें और रोजमर्रा की चीजों के लिए आर्थिक सहायता मिलती है। 2 हफ्तों से लेकर 2 साल तक के लिए यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दी जाती है और इसमें अप्लाई करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं। अगर आप पर्यावरण, कानूनी शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, जेंडर शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण की स्टूडेंट हैं तो इस स्कॉलरशिप में अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-स्टूडेंट्स को इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

3) कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप ब्रिटेन में मास्टर और पीएचडी करने वाले छात्रों को दी जाती है। यह स्कॉलरशिप कॉमनवेल्थ देशों के मूल निवासी छात्रों को दी जाती है।(करिअर में लग गया हो ब्रेक तो ये 4 संस्‍थाएं महिलाओं को देंगी फिर) कॉमनवेल्थ देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल है इसलिए आप भी इस स्कॉलरशिप में अप्लाई कर सकती हैं।

इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में की होनी चाहिए। इसके अलावा सोशल साइंस के विषयों में 60 प्रतिशत अंक और साइंस या फिर इंजीनियरिंग के विषयों में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आपकी ट्यूशन फीस और हवाई यात्रा का खर्च इस स्कॉलरशिप में दिया जाता है।

इसे भी जरूर पढ़े- जानें क्या है CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम, कैसे लड़कियों के करियर के लिए है फायदेमंद

इन स्कॉलरशिप में आप अप्लाई करके आसानी से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP