herzindagi
electric kettle getting so hot know reason and how to use safely

Electric Kettle छूने में गर्म लग रही है? अगर यूज करने का सही तरीका फॉलो नहीं किया तो हो जाएगी खराब

Electric Kettle कैटल अगर बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो इसके केयर के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। अगर आप जरूरी बातों का ध्यान रखेंगी, तो इतना गर्म नहीं होगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-21, 09:00 IST

Electric Kettle ऊपर से छूने में बहुत ज्यादा गर्म लग रही है, तो इसका सबसे बड़ा कारण यूज करने का गलत तरीका हो सकता है। कैटल गर्म होने के बाद भी लोग इसपर ध्यान नहीं देते, उन्हें लगता है कि यह नॉर्मल है। हालांकि, ऐसा नहीं है। कैटल के गर्म होने का कई कारण हो सकता है, जो इसकी लाइफ अंदर से खत्म कर रहा है। ऐसे में हो सकता है कि कैटल कुछ महीनों में खराब हो जाए या एक सीजन भी सही से न चल पाए। अगर आपके कैटल के साथ भी यह परेशानी देखने को मिल रही है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैटल यूज करने का सही तरीका विस्तार से बताएंगे।

पानी बहुत देर तक कैटल में न उबालें

लोग सोचते हैं कि पानी ज्यादा गर्म कर लेते हैं, फिर उसमें ठंडा पानी मिक्स करके ज्यादा समय तक चला लेंगे। हालांकि यह तरीका ठीक नहीं है। बार-बार अगर आप कैटल में पानी देर तक उबालेंगे, तो यह ऊपर से गर्म होने लगती है और इसकी हीटिंग क्षमता भी कम होने लगती है। उबलते ही तुरंत स्विच ऑफ करें और इसमें से पानी किसी और बर्तन में निकाल लें। बेवजह हीट जमा होने से बॉडी ज्यादा गर्म होती है।

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle का बेस प्लेट खराब हो गया तो नहीं कर पाएंगी पानी गर्म, यूज करते समय इन गलतियों को करने से बचें

सही मात्रा में ही पानी भरें

केतली के गर्म होने का कारण पानी कम होना भी हो सकता है। अगर केतली में आप Max लेवल से पानी कम रखती हैं, तो बचा हुआ हिस्सा खाली होने की वजह से गर्म होने लगता है। मिनिमम से भी कम पानी होने की वजह से हीटिंग एलिमेंट ओवरहीट होता है और केतली गर्म होती है।

electric kettle getting so hot know reason and how to use safely

कैटल का ज्यादा इस्तेमाल

अगर पानी गर्म करने के लिए आप इलेक्ट्रिक कैटल का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो इससे भी कैटल एक समय के बाद गर्म होने लगता है। इसलिए आप इसे, हर इस्तेमाल के बाद 10- 15 मिनट का गैप दें। जितना सही से इस्तेमाल करेंगी, यह उतना ही लंबे समय तक चलेगा।

केतली को सिर्फ हैंडल से पकड़ें

ध्यान रखें कि केतली का ऊपरी हिस्सा हर केतली में गर्म होता है। जब भी आप पानी देर तक गर्म करेंगी, यह ऊपर से गर्म होता ही है, इसलिए आप इसे हैंडल से ही पकड़ें। इलेक्ट्रिक कैटल यूज करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए।

electric kettle getting so hot know reason

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle हो सकता है खराब, यूज करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें सेफ्टी टिप्स

सही पावर सॉकेट न होना

कैटल अगर ओवरहीट हो रही है, तो हो सकता है कि यह सही पावर सॉकेट में न लगा हो। ढीला या लोकल एक्सटेंशन बोर्ड में कैटल का प्लग लगाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि, इससे ज्यादा हीट पैदा हो सकती है और वायरिंग को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।


Image Credit- Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।