डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए, जिससे ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़े और पेट कम हो जाए?

अगर डिलीवरी के बाद आपका शरीर भी कमजोर हो गया है, तो डाइट का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। कुछ पोषक तत्‍वों को भोजन में शामिल करके आप न सिर्फ एनर्जी से भरपूर रह सकती हैं, बल्कि बढ़े हुए पेट को कम और ब्रेस्‍ट मिल्‍क को बढ़ा सकती हैं।   
what to eat after delivery to reduce belly fat
what to eat after delivery to reduce belly fat

डिलीवरी के बाद का समय महिला के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान महिला का शरीर बहुत सारे बदलावों से गुजरता है। ऐसे में पोषक तत्‍वों से भरपूर डाइट आपकी मदद कर सकती है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान बढ़े हुए वजन, कमजोरी और थकावट को ठीक करने के लिए अच्‍छी डाइट जरूरी होती है। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको कुछ ऐसे पोषक तत्‍वों के बारे में बता रहे हैं, जो डिलीवरी के बाद महिलाओं को हेल्‍दी रखते हैं। साथ ही, पेट की चर्बी और ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इनके बारे में हमें सेक्टर 14, गुड़गांव क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्‍टर चेतना जैन बता रही हैं।

प्रोटीन

protein for new mom

डिलीवरी के बाद शरीर को अपनी ताकत और ऊर्जा को फिर से हासिल करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। प्रोटीन शरीर के ऊतकों को पुनर्निर्मित करता है और मिल्‍क प्रोडक्‍शन के लिए भी जरूरी है। इसके स्रोतों में दालें, पालक, मटर, अंडे, चिकन, फिश और दूध शामिल हैं।

आयरन

डिलीवरी के बाद महिलाओं में आयरन की कमी हो सकती है, खासकर अगर डिलीवरी के बाद हैवी ब्‍लीडिंग हो रही हैं। आयरन शरीर में खून के लेवल को बढ़ाता है। आयरन के अच्छे स्रोतों में पालक, सूखे फल (जैसे किशमिश और खजूर), मीट और दालें शामिल हैं।

कैल्शियम और विटामिन-डी

calcuim for new mom

डिलीवरी के बाद ज्‍यादा कैल्शियम लेने से न सिर्फ हड्डियों को मजबूती मिलती है,बल्कि शरीर के लिए भी कई तरीके फायदेमंद होता है। दूध, दही, पनीर और ताजे फल जैसे कैल्शियम के स्रोतों का सेवन करें। विटामिन-डी शरीर के कैल्शियम को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है और इसे सूर्य की रोशनी से प्राप्त किया जा सकता है।

पानी और तरल पदार्थ

डिलीवरी के बाद शरीर में पानी की कमी हो सकती है, खासकर यदि महिला ब्रेस्‍टफीडिंग करा रही हो। ब्रेस्‍टफीडिंग के दौरान शरीर में ज्‍यादा पानी की जरूरत होती है। इसलिए, नई मां को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और नारियल पानी, फलों का रस और चाय का सेवन भी करना चाहिए। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, ब्रेस्‍ट मिल्‍क प्रोडक्‍शन में मदद करता है और पेट की चर्बी कम करने में भी मदद करता है।

दूध और दूध से बने प्रोडक्‍ट्स

milk products for new mom

डिलीवरी के बाद के शुरुआती दिनों में दूध और दूध से बने प्रोडक्‍ट्स जैसे दही, घी और पनीर का सेवन करना फायदेमंद होता है। ये शरीर को पोषक तत्वों से भरपूर रखते हैं और ब्रेस्‍ट मिल्‍क को बढ़ावा देते हैं।

फाइबर युक्त डाइट

डिलीवरी के बाद डाइट में फाइबर की जरूरत काफी बढ़ जाती है, खासकर यदि महिला को कब्ज की समस्या हो। फाइबर डाइजेस्टिव सिस्‍टम को हेल्‍दी बनाए रखता है और कब्ज को दूर करने में मदद करता है। इससे वजन भी तेजी से कम होता है। इसके स्रोतों में फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल और होलवीट (जैसे ओट्स और ब्राउन राइस) शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें:न्यू मॉम को जरूर खानी चाहिए ये चीजें, जच्चा-बच्चा दोनों होंगे हेल्दी

अगर आपकी भी हाल ही में डिलीवरी हुई है, तो हेल्‍दी रहने के लिए डाइट में इन चीजों को शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP