herzindagi
Can we take ghee and turmeric together

जोड़ों का दर्द दूर करने में मदद करता है यह होममेड ड्रिंक

जोड़ों की तकलीफ से आप भी परेशान रहते हैं तो आप गर्म पानी में हल्दी और घी मिलाकर पी सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-15, 17:33 IST

आजकल के दौर में हड्डियों से जुड़ी परेशानियां हर किसी को सता रही है। पहले जोड़ों में दर्द बूढ़े-बुजुर्गों को हुआ करती थी, लेकिन खराब जीवनशैली और खानपान का नतीजा है की आज नौजवानों को भी जोड़ों का दर्द सताता है। कई बार तो यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि चलना फिरना या कोई काम करना भी मुश्किल हो जाता है। आप भी इससे पीड़ित हैं और इसमें राहत चाहते हैं तो आपको डाइट में घी और हल्दी वाला पानी शामिल करना चाहिए। आपको यह कॉम्बिनेशन भले ही अजीब लगे लेकिन बोन हेल्थ के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होता है। आइए जानते हैं कैसे बनता है यह ड्रिंक और किस तरह से यह बोन हेल्थ को फायदा पहुंचाता है।

सामग्री

turmeric for joint pain

  • गर्म पानी -1 गिलास
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी
  • आधा छोटा चम्मच गाय का घी

विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म करके गिलास में निकाल लें।
  • अब इसमें हल्दी और घी डाल कर ठीक तरह से चला लें।
  • तैयार है आपका हेल्दी ड्रिंक आप इसे धीरे-धीरे पी लें।

यह भी पढ़ें-No Raw Diet क्या होती है ? एक्सपर्ट से जानिए इसके फायदे

हल्दी और घी वाला ड्रिंक पीने के फायदे

ghee joint pain

एक्सपर्ट के मुताबिक हर रोज सुबह खाली पेट घी और हल्दी वाला पानी पीने से जोड़ों के दर्द में काफी आराम मिल सकता है। दरअसल हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो सूजन को दूर करता है, वहीं घी की चिकनाई से जोड़ों में लुब्रिकेशन बना रहता है। फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार होता है। घी विटामिन डी का बेहतरीन स्रोत होता है जो कैल्शियम का अवशोषण बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें-क्या आपने सोचा है कि मील स्किप करने के बाद भी वजन कम क्यों नहीं हो रहा है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Image Credit- Freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।