दुल्हन बनने वाली हैं तो आज से डाइट में शामिल करें ये सूप, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

दुल्हन बनने वाली हैं औऱ इस खास मौके पर सबसे हसीन दिखना चाहती हैं तो इस खास सूप को अपनी डाइट में शामिल कर लें।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-07, 11:19 IST
What should I eat to get a bridal glow

Bridal Glow: शादी हर लड़की के जिंदगी का स्पेशल लम्हा होता है। हर लड़की चाहती है कि इस खास दिन वो सबसे हसीन नजर आए। इतनी हसीन की देखने वालों की नजर थम जाए। हालांकि, जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती है चिंता और तनाव भी बढ़ने लगता है। इसके कारण ग्लो भी कम होने लगता है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए इस खास सूप को डाइट में जरूर शामिल करें। इस बारे में जानकारी दे रही हैं हेल्थ एक्सपर्ट महिमा सेठिया।

हेल्दी सूप से पाएं ब्राइडल ग्लो (How can I look beautiful before marriage)

Try this soup to get bridal glow

एक्सपर्ट के मुताबिक हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ ही आप खास तरह के सब्जियों से बने सूप की मदद से ब्राइडल ग्लो पा सकती हैं। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको संतुलित आहार के साथ 3 हफ्तों तक इस सूप को डाइट में शामिल करना होगा। इस सूप को बनाने के लिए कच्चा पपीता, टमाटर, लहसुन और प्याज का इस्तेमाल किया जाता है।

  • कच्चे पपीते में एक खास तरह का एंजाइम होता है जो स्किन को क्लीन करने में मदद करता है,कोलेजन प्रोडक्शनको बढ़ावा देता है।
  • टमाटर की बात करें तो इसमें बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन होता है जो आपके स्किन को सूरज की यूवी किरणों से बचाता है।
  • लहसुन से इंफ्लेमेशन कम होता है और प्याज टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-चेहरे का मोटापा कम करने के लिए करें ये योग, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

हेल्दी सूप बनाने का तरीका (Try this soup to get bridal glow)

BRIDE TO BE

  • कच्चा पपीता, प्याज, लहसुन और टमाटरको कुकर में डालें।
  • अब इसमें जरूरत के मुताबिक पानी एड करें।
  • तीन से चार सीटी लगवाएं।
  • अब कुकर खोलकर सभी चीज़ों को ब्लेंड कर लें।
  • छननी की मदद से इसे छान लें, इसमें अपने स्वादानुसार नमक या सीजनिंग मिलाएं।
  • ऊपर से धनिया की पत्ती डालें और सूप इंजॉय करें।

यह भी पढ़ें-थायरॉइड लेवल को बैलेंस करने में मदद कर सकती है यह चाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP