राजमा-चावल या छोले-चावल हर किसी की फेवरेट डिश में शुमार होते हैं और लगभग हर भारतीय घर में हफ्ते में एक बार तो बन ही जाते हैं। स्वादिष्ट राजमा या छोले चावल की प्लेट मुंह में चटाकारा तो ले आती है। लेकिन, फिर पेट में जो उथल-पुथल शुरू होती है, उसके बारे में तो क्या ही कहा जाए। काफी लोगों को राजमा, छोले या दाल खाने के बाद पेट में गैस और भारीपन महसूस होता है। राजमा और छोले में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और एंटी-न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पचाने में दिक्कत होती है और शरीर को इसे डाइजेस्ट करने में ज्यादा समय लगता है, इस वजह से पेट में गैस बनती है। कई लोगों को दाल को पचाने में भी मुश्किल होती है और इसे खाने के बाद पेट फूलता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से राजमा और छोले खाने के बाद आपको पेट में गैस और भारीपन महसूस नहीं होगा। इस बारे में डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट नंदिनी जानकारी दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- Dil Se Indian: पेट की गैस और ब्लोटिंग दूर करने लिए सुबह खाली पेट पिएं यह चाय
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- गर्मियों में बार-बार हो जाती है पेट में गड़बड़? नानी मां के इस देसी नुस्खे से दुरुस्त होगा हाजमा
अगर आप इन उपायों को आजमाएंगी, तो राजमा और छोले खाने से गैस और ब्लोटिंग नहीं होगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।