स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं ये सुपरफूड्स

ग्लोइंग स्किन के लिए सिर्फ स्किन केयर रूटीन ही काफी नहीं है, आपके स्किन को अंदर से पोषण की जरूर होती है, ऐसे में इन सुपरफूड्स को खाने से आपको फायदा मिल सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-26, 15:39 IST
superfoods for healthy Skin

स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं ये सुपरफूड्स

fatty fish

फैटी फिश

फैटी फिश खाने से स्किन को काफी फायदा मिलता है। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं। वही यह एसिड त्वचा को नमी भी प्रदान करते हैं। फैटी फिश में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाते हैं और उम्र बढ़ाने के संकेत जैसे झुरियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं।

ओट्स

आपको ओट्स का सेवन करना चाहिए,इसमें विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो त्वचा के टोन को समान और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यह त्वा को स्वस्थ और प्राकृतिक निखार प्रदान करता है।

आंवला

आप डाइट में आंवला शामिल कर सकते हैं। आंवला में उच्च मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेटडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को उम्र बढ़ने के संकेतों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाते हैं।

बादाम

almond for skin

बादाम में स्वस्थ वसा और विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है। वहीं इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्म पानी के साथ शहद किन लोगों को नहीं पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

एवोकाडो

एवोकाडो का सेवन भी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें उच्च मात्रा में वसा और विटामिन ई होता है जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, खुरदरी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिक्लस से बचाते हैं और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें-कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए नाश्ते में खाएं यह टेस्टी रेसिपी

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP