चेहरे पर चाहिए निखार? खाएं यह लाल डोसा

क्या आप भी स्किन पर नेचुरल निखार चाहती हैं? स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से आपको कुछ भी फायदा नहीं मिल रहा है, तो यह डोसा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-04, 13:55 IST
image

चेहरे पर नेचुरल निखार हर महिला की चाहत होती है। इसके लिए महिलाएं न जाने कितनी तरह की स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो, तो सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट से काम नहीं चलेगा। आपकी थाली भी उतनी ही जरूरी है। अंदर से निखार चाहिए तो डाइट में सही पोषण लेना भी जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए आज खास रेसिपी लाए हैं इसका नाम है लाल डोसा यह खाने में जितना स्वादिष्ट है उतनी ही स्किन को फायदा पहुंचता है। इस बारे में डाइट एक्सपर्ट आइना सिंघल ने जानकारी साझा की है।

ग्लोइंग स्किन वाला डोसा

  • आधा कप सामा चावल- यह ग्लूटेन फ्री है और डिटॉक्स में सहायक है।
  • दो टेबलस्पून मसूर दाल- आयरन से भरपूर है, जो स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता है, इससे स्किन पर निखार आता है।
  • एक टेबल स्पून मोरिंगा पाउडर- एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी का पावर हाउस है।
  • 6 से 8 करी पत्ते- लिवर को डिटॉक्स करते हैं।
  • एक चुटकी काली मिर्च- यह पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाती है।
  • आधा इंच अदरक का टुकड़ा- गैस और डाइजेशन की समस्या में राहत देता है।
  • नमक स्वाद अनुसार अपनी जरूरत के मुताबिक।

ज्यादा फायदे के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • इसमें आप कद्दूकस की हुई लॉकी या तोडरी डाल सकती हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखती है।
  • इसके अलावा तिल के बीच भी आप डाल सकती हैं, जो स्किन रिपेयर में सहायक है। जिंक का अच्छा स्रोत है।
  • इस आप देसी घी या नारियल तेल में सेक सकती हैं, इससे शरीर से सूजन कम होता है और हेल्दी फैट मिलता है।

विधि

red dosa for glowing skin

  • सामा चावल और मसूर दाल को रात भर भिगोकर रख दें।
  • भीगी हुई सामग्री में करी पत्ता, अदरक, मोरिंगा पाउडर, काली मिर्च और थोड़ा पानी डालकर पीस लें।
  • अब बैटर में नमक मिलाएं और जरूरत के मुताबिक इसे पतला कर लें।
  • नॉन स्टिक तवा गरम करें, थोड़ा घी या नारियल का तेल फैला दें।
  • अब इसमें बैटर को डाल दें। ऊपर से लौकी या तोडरी और तिल छिड़क कर हल्का सा स्टीम दें।
  • दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें और गरमा गरम परोसें

यह भी पढ़ें-क्‍या आपको पता है गर्मियों में रोज 1 आम खाने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP