Period Pain: पीरियड में पेट और कमर में होता है तेज दर्द? डाइट में करें ये बदलाव

पीरियड के दर्द को कम करने में डाइट की अहम भूमिका है। सही डाइट की मदद से आप इन दिनों में हेल्दी रह सकती हैं और साथ ही दर्द, ऐंठन और ब्लोटिंग से भी छुटकारा मिलेगा।

 
healhthy diet for period pain

पीरियड के दिनों में कुछ महिलाओं को तेज दर्द होता है। दर्द की वजह से वे अपने डेली रूटीन को भी फॉलो नहीं कर पाती हैं। इन दिनों में महिलाओं को पेट दर्द, सिर दर्द, ऐंठन, कमर दर्द, मूड में बदलाव जैसी दिक्कतें होती हैं। हार्मोनल इंबैलेंस, अनियमित जीवनशैली, खान-पान की गलत आदतों, तनाव और कुछ हेल्थ कंडीशन्स के कारण ऐसा हो सकता है। पीरियड में पेट और कमर में तेज दर्द का कारण एस्ट्रोजन की अधिकता हो सकती है। पीरियड के दर्द को कम करने में डाइट की अहम भूमिका है। सही डाइट की मदद से आप इन दिनों में हेल्दी रह सकती हैं और साथ ही दर्द, ऐंठन और ब्लोटिंग से भी छुटकारा मिलेगा। यहां हम आपको डाइट में ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जो उन मुश्किल दिनों को आसान बना सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

प्रोटीन रिच डाइट लें

protein rich diet for weight loss

प्रोटीन रिच डाइट यूं भी सेहत के लिए अच्छी है और खासकर पीरियड के दिनों में एस्ट्रोजन लेवल को मैनेज करने में यह मदद कर सकती है। यह डाइट एस्ट्रोजन डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करती है, इंफ्लेमेशन कम करती है और ब्लड शुगर लेवल में सुधार होता है। इससे ब्लोटिंग भी कम होती है।

विटामिन ई रिच डाइट लें

वैसे तो शरीर में आयरन का सही लेवल हेल्दी पीरियड्स के लिए जरूरी है लेकिन इसका अधिक जमा होना पीरियड के दिनों में कुछ परेशानी भी पैदा कर सकता है। विटामिन ई आयरन की एक्स्ट्रा स्टोरेज को रोकता है क्योंकि आयरन, एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ा सकता है और इससे पीरियड में अधिक दर्द होता है। इसलिए, विटामिन ई से भरपूर डाइट लें।

कैल्शियम रिच डाइट लें

calcium rich diet

पीरियड पेन को कम करने के लिए कैल्शियम रिच डाइट फायदेमंद है। इससे खासकर ऐंठन को कम करने में मदद मिलती है। दूध, दही, पनीर और डेयरी प्रोडक्ट्स में कैल्शियम भरपूर होता है।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के दर्द में आराम पहुंचाएंगे एक्सपर्ट के बताए ये 5 टिप्स

पीरियड पेन को कम करने में इस तरह की डाइट आपके काम आएगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- इन आसान टिप्स की मदद से पीरियड्स नहीं डाल पाएंगे आपकी होली के रंग में भंग

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP