हड्डियों को इन पांच तरीकों से मजबूत बनाते हैं सरसों के बीज, जानिए

अगर आप अपनी हड्डियों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सरसों के बीज को अपने खाने का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। जानिए इस लेख में।
image

अक्सर खाना बनाते समय अक्सर हम सबसे पहले उसमें तड़का लगाते हैं और इसके लिए सरसों के बीज का इस्तेमाल किया जाता है। सरसों के बीज साइज में भले ही छोटे हों, लेकिन आपको उनके साइज से धोखा नहीं खाना चाहिए। वे आपकी सेहत के साथी हैं।

सरसों के बीज यूं तो आपकी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं, लेकिन हड्डियों के लिए वे विशेष रूप से लाभदायी माने गए हैं। इनमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन के आदि पाए जाते हैं, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। फिर भले ही आप बोन डेंसिटी को बनाए रखना चाहते हैं या फिर जोड़ों के दर्द से आराम ढूंढ रहे हों, सरसों के बीज का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।


इतना ही नहीं, सरसों के बीज की एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज भी आपके ज्वॉइंट्स का ख्याल रखने में मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि सरसों के बीज आपकी हड्डियों के लिए किस तरह फायदेमंद है-

प्रचुर मात्रा में होता है कैल्शियम

हड्डियों की मजबूती बनाए रखने के लिए कैल्शियम इनटेक पर ध्यान देना जरूरी होता है। ये आपकी हड्डियों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है। ऐसे में सरसों के बीज का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। इनमें कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो आपकीहड्डियों को मजबूतबनाए रखने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी कंडीशन को रोकने के लिए बहुत ज़रूरी है।

इसे भी पढ़ें:छाती में जमे बलगम के लिए रामबाण है यह देसी बर्फी, बड़े-बुजुर्ग भी मानते हैं फायदेमंद

Mustard seeds calcium content

होते हैं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

सरसों के बीज हड्डियों के लिए इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह सूजन को कम करता है और इसकी वजह से होने वाली हड्डियों से जुड़ी परेशानियों के रिस्क को भी काफी कम करता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ही गठिया जैसी समस्याओं का रिस्क भी काफी कम हो जाता है।

मैग्नीशियम से मिलता है फायदा

mustard seeds benefits for bones by expert

सरसों के बीज के सेवन का एक लाभ यह भी होता है कि इनमें मैग्नीशियम पाया जाता है, जो आपकी हड्डियों की डेंसिटी को बनाए रखने में मदद करता है। कैल्शियम और मैग्नीशियम मिलकर आपकी हड्डियों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। दरअसल, मैग्नीशियम विटामिन डी को एक्टिव करने में मदद करता है, जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण के लिए ज़रूरी है।

फॉस्फोरस भी है फायदेमंद

Mustard seeds calcium content

सरसों के बीजों में फॉस्फोरस पाया जाता है, यह एक ऐसा मिनरल है, जो आपकी हड्डियों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। फॉस्फोरस की मदद से हड्डियों के टिश्यू को बनाने से लेकर उन्हें मज़बूत बनाए रखने में काफी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें:14 दिनों तक 1 चम्मच भुनी हुई अजवाइन और काला नमक खाने से क्या होता है?

पाया जाता है ज़िंक

सरसों के बीज के सेवन से आपकी बॉडी को पर्याप्त मात्रा में जिंक भी मिलता है। जब शरीर में आवश्यकतानुसार जिंक होता है तो इससे बोन फोरमेशन से लेकर उन्हें रिपेयर करने में काफी मदद मिलती है। इतना ही नहीं, जिंक इम्यून सिस्टम को भी सपोर्ट करता है, जिससे भी आपको लाभ मिलता है। इम्यून सिस्टम के मजबूत होने पर सूजन और संक्रमण का रिस्क भी काफी कम हो जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP