प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का एक ऐसा दौर होता है, जब उसे अपना जरूरत से ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है। खासतौर से, अपने खान-पान को लेकर तो महिला को बहुत अधिक सतर्कता बरतनी होती है। अमूमन ऐसे कई फूड्स होते हैं, जिन्हें लेकर महिला के मन में एक असमंजस की स्थिति होती है। उन्हें यह समझ नहीं आता है कि वे प्रेग्नेंसी में इनका सेवन कर सकती हैं या नहीं। इन्हीं में से एक है मशरूम।
मशरूम एक लो कैलोरी फूड है, जिसमें कई तरह के विटामिन्स व मिनरल्स पाए जाते हैं। मशरूम को हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना गया है। लेकिन फिर भी प्रेग्नेंट वुमन के लिए यह सेफ है या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि प्रेग्नेंसी में महिला को मशरूम खाना चाहिए या नहीं-
मशरूम का सेवन करना प्रेग्नेंसी के दौरान काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसमें कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट आदि मौजूद होते हैं, जो प्रेग्नेंट वुमन और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों को लाभ पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद विटामिन डी प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के लिए बेहद ही आवश्यक माना गया है। इससे महिला की हड्डियों को मजबूती मिलती है। मशरूम को सेवन करने से महिला प्रेग्नेंसी के दौरान बार-बार बीमार नहीं होती है, क्योंकि यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में मददगार है। वहीं, मशरूम में मौजूद आयरन प्रेग्नेंसी में महिला को हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है। प्रेग्नेंसी में महिला को अतिरिक्त हीमोग्लोबिन की जरूरत होती है। साथ ही इसमें मौजूद जिंक, पोटेशियम और सिलेनियम गर्भस्थ शिशु के विकास पर सकारात्मक असर डालता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान मशरूम का सेवनकिया जा सकता है। लेकिन यह आवश्यक होता है कि महिला मशरूम खाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। मसलन, मार्केट में कई तरह के मशरूम मिलते हैं, लेकिन आपको पैरासोल मशरूम और फॉल्स मोरेल्स मशरूम आदि का सेवन प्रेग्नेंसी में करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-मानसून में मशरूम खाना सेफ है या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।