herzindagi
image

50 की उम्र के बाद सिर्फ दूध नहीं, थकावट और हड्डियों की मजबूती के लिए अपनाएं ये 4 जरूरी कदम

अक्सर हमें लगता है कि कैल्शियम का सेवन बढ़ाने से हड्डियों की सेहत ठीक रहेगी। लेकिन 50 की उम्र के बाद सिर्फ इतना करना काफी नहीं है। आइए जानते हैं, वो चार चीजें जो हड्डियों के लिए जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-05-14, 15:06 IST

जैसे जैसे उम्र ढलती है, वैसे वैसे शरीर में कमजोरी छा जाती है। अंग-अंग कमजोर होने लगता है। सबसे ज्यादा हड्डियों को नुकसान होता है। अक्सर हम सोचते हैं, कि 50 की उम्र के बाद शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए दूध पीना या सप्लिमेंट्स लेना काफी है। लेकिन अगर आपके माता पिता या घर के बुजुर्ग दूध पीने के बावजूद थकान, कमर दर्द या जोड़ों की तकलीफ से जूझ रहे हैं, तो समझ जाइए कि शरीर में कैल्शियम का अवशोषण सही से नहीं हो रहा है। एक्सपर्ट लवनीत बत्रा बताती हैं कि कैल्शियम जरूरी तो है लेकिन यह शरीर में तभी असर करता है, जब वो सही से हड्डियों तक पहुंचे। और इसके लिए जरूरी है कुछ पोषक तत्व। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हड्डियों की मजबूती के लिए अपनाएं ये 4 जरूरी कदम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

विटामिन डी के बिना शरीर कैल्शियम को हड्डियों तक पहुंचा ही नहीं पाता। इसलिए जरूरी है की आप विटामिन डी का सेवन करें। इसके लिए आप सुबह की धूप हर रोज 15 से 20 मिनट लें। मशरूम और फैटी फिश जैसे सैल्मन और ट्यूना डाइट में शामिल करें।

मैग्नीशियम कैल्शियम के संतुलन में मदद करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में खिंचाव और थकावट महसूस होती है। इसके लिए आप बादा, कद्दू के बीज पालक वगैरह डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़े-गर्मियों में कच्चा आम खाने से पहले जान लीजिए इसके फायदे, नुकसान और खाने का सही तरीका

4 things for healthy bone and fatigue

विटामिन के2 का सेवन करें, इसके लिए आप फर्मेंटेड फूड, चीज वगैरह खाएं।

इसके अलावा आप प्रोबायोटिक्स का सेवन बढ़ाएं। शरीर में भोजन या पोषक तत्व तभी लगेगा जब आपकी पाचन प्रणाली ठीक होगी । इसके लिए आप प्याज, लहसुन, लीक, दही वगैरह का सेवन करें।

यह भी पढ़े-गर्मियों पिएं यह हेल्दी ड्रिंक, शरीर को मिलेगी ठंडक और लू से भी होगा बचाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।