herzindagi
how to use egg shell powder in tomato plant

टमाटर के पौधे को चाहिए ये खास खुराक; दिसंबर में डालें सिर्फ 1 चम्मच पाउडर, 30 दिन में हरा-भरा और फलों से लद जाएगा प्लांट

टमाटर के पौधे की उम्र और किस्म के हिसाब से उसे किस तरह की देखभाल चाहिए, इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। इसके साथ ही, नियमित छटाई और पौधे को सहारा देना भी जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 16:29 IST

टमाटर का पौधे फल क्यों नहीं आ रहे, अक्सर लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। टमाटर का पौधा दिखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसे सही तरीके से फल लेने के लिए अच्छे से ख्याल रखना जरूरी है। कई बार ऐसा भी होता है कि पौधा हरा-भरा, लंबा और पत्तियों से लदा हुआ दिखाई देता है, लेकिन उस पर फूल या फल बिल्कुल नहीं आते। अक्सर पौधे अच्छी मिट्टी, धूप और नियमित पानी देने के बावजूद भी फल न आने की समस्या झेलते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टमाटर के पौधे के सही ग्रो के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप सर्दियों में पौधे से ढेर सारे टमाटर उगा सकती हैं।

अंडे के छिलकों का पाउडर है टमाटर के लिए असरदार

  • कैसे यूज करें- इसके लिए सबसे पहले आप अंडों के छिलके का यूज यह है कि पहले आप इसे अच्छी तरह पानी से धो लें, ताकि इसे सुखाना आसान हो जाए। धोने से एग वाइट या बदबूदार तत्व हटाना भी आसान हो जाता है।
  • इसके बाद आप इसे दो-चार घंटे के लिए धूप में सुखाएं। अगर यह एक दिन में नहीं सूख रहा है, तो आप 2 दिन इसे धूप में रखें और सुखा लें।
  • इसके बाद छिलके को बारीक पीस लें, आप मिक्सी में भी पीस सकती हैं या फिर आप किसी पत्थर से पीस लें।
  • ध्यान रखें कि इसे अच्छे से बारीक करना है, यह जितना ज्यादा बारीक होगा, उतनी जल्दी कैल्शियम पौधे को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Curry Leaves Care: आपके घर में लगे करी पत्ते के पौधे से नहीं आती है खुशबू, तो करें बस यह 3 उपाय

how to use egg shell powder in tomato plant

टमाटर के पौधे में कैसे यूज करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले टमाटर की मिट्टी चेक करनी है। यह ज्यादा सुखा न हो और न ही ज्यादा गीली हो।
  • अब आप इसमें 1-2 चम्मच पाउडर टमाटर के पौधे की मिट्टी में मिलाएं।
  • आपको ऊपर की तरफ पाउडर को डालना है और चम्मच की मदद से हल्का दबा देना है।
  • छिलकों को हल्का कुचलकर मिट्टी में मिलाएं, ताकि यह अपने आप जड़ों तक पहुंच जाएं।
  • आप ऊपर ही हल्का दबाएं, यह समय के साथ अपने आप मिक्स हो जाएगा।
  • ध्यान रखें कि टुकड़े बड़े होंगे तो पोषक तत्व धीरे-धीरे रिलीज होंगे, यानी असर देर से आएगा।

इसे भी पढ़ें- काले पड़ गए हैं तुलसी के पत्ते, तो इन टिप्स की मदद से फिर से बनाएं हरा-भरा

how to use egg shell powder in tomato plant1

अंडे के छिलके को पानी में उबालने से क्या होगा?

  • अगर आप छिलकों को उबालकर इसके पानी का प्रयोग करते हैं, तो यह भी असरदार होता है।
  • यह पौधे को जल्दी कैल्शियम देने का बेहतरीन तरीका है।
  • इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में अंडे के छिलकों को 10 से 12 मिनट के लिए उबालना है।
  • पानी ठंडा हो जाए, तो छानकर इसे अलग कर लें।
  • इस पानी से पौधे को सिंचाई कर दें।
  • महीने में दो बार आप इसे फॉलो कर सकती हैं।

how to use egg shell powder in tomato plant2

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।