पाइल्स कंट्रोल करने में मददगार हैं ये बीज

मेथी के बीज बवासीर के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-06, 17:09 IST
Which seeds are good for piles

मेथी दाना हमारे किचन का एक बहुत ही जरूरी मसाला होता है। सब्जी या करी में इसका छौंक लगाने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह मसाला औषधीय गुणों से भरपूर है। कई लोग वेट लॉस और बालों की मजबूती के लिए मेथी दाना का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेथी दाना बवासीर के लक्षणों को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे कॉपर, जिंक, नियासिन,एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बवासीर की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका जायसवाल जी है।

क्या होता है बवासीर ?

बवासीर एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो अक्सर खराब पाचन के चलते जन्म लेती है। इसमें मल त्यागने में काफी दिक्कत आती है। मल त्यागने वाले रास्ते में सूजन और मस्से निकल आते हैं। कई बार मलद्वार से खून भी आने लगता है। इसमें व्यक्ति को काफी कमजोरी हो जाती है, उठने -बैठने में भी दिक्कत आने लगती है।

पाइल्स कंट्रोल करने में मददगार मेथी दाना

आप मेथी को ओवरनाइट सोक कर दें,और सुबह इसका पानी पिएं साथ ही मेथी दाने को चबाकर खाएं। इससे बवासीर में काफी राहत मिल सकता है। दरअसल बवासीर गंभीर रूप तब ले लेता है जब मल ठीक से नहीं त्याग पाते हैं ऐसे में इसमें मौजूद फाइबर मल त्यागने की परेशानी को दूर करती है। इसका सेवन करने से प्रभावित एरिया में जलन और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा आप मेथी दाने का पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं इससे भी आपको आराम मिल सकता है।

हालांकि अगर आपको लगातार रक्तस्राव हो रहा है और दर्द है तो आप सिर्फ घरेलू नुस्खों पर ही निर्भर न रहें, विशेषज्ञ की सलाह पर मेडिसिन से इसका इलाज करें।

यह भी पढ़ें-आपके ये Healthy फूड्स पेट की बजाते हैं बैंड, खराब हो सकता है डाइजेशन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP