फिल्मी कलाकार कई लोगों के रोल मॉडल होते हैं, वह जो कुछ भी करते हैं लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अक्सर एक्टर- एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए देखे जाते हैं, हालांकि कई बार यह जानकारी उन्हें मुसीबत में भी डाल देती है। हाल ही में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने हिबिस्कस टी को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया, चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ जिस वजह से अभिनेत्री ने पोस्ट ही डिलीट कर दी।
क्यों एक्ट्रेस नयनतारा को डिलीट करनी पड़ी Hibiscus Tea वाली अपनी पोस्ट?
This is cinema actress Nayantara who has more than twice the following of the other actress Samantha miselading her 8.7 million followers on a supplement called hibiscus tea.
— TheLiverDoc (@theliverdr) July 29, 2024
If she had stopped at hibiscus tea is kind of tasty, that would have been ok. But no, they have to go… pic.twitter.com/d1fQCohsGU
बता दे की नयनतारा ने गुड़हल की चाय को लेकर कई तरह के दावे किए थे, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि यह उनकी सबसे फेवरेट चाय है, जिसे डाइटिशियन मुनमुन गनेरीवाल द्वारा तैयार किया है। इस चाय में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह डायबिटीज,हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी और दिल से संबंधित बीमारियों में मददगार होती है। यह चाय उन लोगों के लिए भी सही है जिन्हें त्वचा पर फोड़े फुंसी की समस्या हो जाती है। इससे मौसमी बीमारी और संक्रमण से भी बचाव होता है। इस पर डॉक्टर एबी फिलिप्स लिवर डॉक ने पोस्ट शेयर कर दावे को गलत और मिसलीडिंग बताया है।
लिवर डॉक ने पोस्ट शेयर कर दावे को बताया झूठा
इसपर लिवर डॉक ने कहा कि नयनतारा 8.7 मिलियन फॉलोअर्स को मिस लीड कर रही हैं, अब तक ऐसा एक भी दवा प्रूफ नहीं हो पाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसा लगता है कि यह पोस्ट उनके सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट के लिए एक विज्ञापन के तौर पर किया गया था। उन्होंने एक के बाद एक रिसर्च लिंक शेयर करते हुए नयनतारा द्वारा किए गए दावे को गलत बताया।
यह भी पढे़ं-White Hair: रोज सोते समय घी में मिलाकर खाएं ये 4 चीजें, सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा
Post deleted. But no apology. No accountability. Like a surgical strike on public health. Need laws to curb this kind of behavior from celebrities community and empower and support registered medical practitioners (non-Ayush) to provide evidence-based scientific education to… pic.twitter.com/kTbXzSxbzh
— TheLiverDoc (@theliverdr) July 29, 2024
इस चाय को लेकर लिवर डॉक ने एक लंबी चौड़ी जानकारी साझा की है और साथ ही लोगों को हिबिस्कस टी से सावधान रहने को कहा है। खासकर ऐसी महिलाओं और पुरुषों को इसके नियमित इस्तेमाल करने से मना किया है जो प्रजनन आयु वर्ग में हैं, उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि बाद में पछताने से अच्छा होगा कि सुरक्षित ही रहे। हमेशा रियल डॉक्टर की सलाह पर ही किसी भी तरह के खाने पीने की चीजों को डाइट में शामिल करें।
सामंथा रूथ प्रभु की कर चुके हैं आलोचना
इससे पहले लिवर डॉक ने एक्सट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को भी कॉल आउट किया था,एक्ट्रेस ने सर्दी और फ्लू के इलाज के लिए वैक्लपिक दवा के रूप में हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेसन को लेकर पोस्ट की थी ,इसके बाद डॉक्टर ने गलत जानकारी फैलाने के लिए उनकी आलोचना की थी।
यह भी पढे़ं-ज्यादा चिया सीड्स लेने से भी होते है नुकसान, जानें कितनी चम्मच खाना है सही
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit-Social media
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों