herzindagi
image

करवा चौथ पर आएगा कुदरती निखार, पिएं यह लाल जूस

करवा चौथ पर चांद का टुकड़ा दिखना चाहती हैं तो आप आज से ही इस जूस को पीना शुरू कर दें,इससे आपको काफी फर्क नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 23:08 IST

करवा चौथ महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहार होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं। हर महिला की ख्वाहिश होती है कि इस दिन जब वह सज धज कर तैयार हो तो उसका पति उसे देखता ही रह जाए। इसके लिए स्किन केयर ,मेकअप तो जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है त्वचा का आंतरिक रूप से हेल्दी होना। हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप पीना शुरू करें तो आपकी त्वचा पर गजब का निखार आएगा। आइए इस बारे में जान लेते हैं Garima Chaudhry, Senior Executive Nutritionist at Cloudnine Group of Hospitals, East Delhi से

सामग्री

carrot juice to get glowing skin

  • 2 से 3 गाजर
  • 2 टमाटर
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च -स्वादानुसार


विधि

  • गाजर और टमाटर को अच्छी तरह से धोकर टुकड़ों में काट लें।
  • इन्हें जूसर में डालें और स्मूद पेस्ट बना लें।
  • पानी डाल कर कंसिसटेंसी को पतला करें।
  • अब आप जूस को छन्नी की मदद से गिलास में छान लें।
  • अब इसमें नींबू का रस काला नमक और काली मिर्च मिलाकर आनंद लें।


यह भी पढ़ें-क्या हाई बीपी को मौसंबी का जूस कंट्रोल कर सकता है?

नेचुरल निखार के लिए पिएं गाजर-टमाटर का जूस

tomato and carrot juice

  • इस जूस को पीने से त्वचा को खूब फायदा मिलता है। इसमें इस्तेमाल गाजर में विटामिन ए और विटामिन सी का समृद्धि स्रोत होता है। विटामिन ए एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो हेल्दी त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन को प्रोतसाहित करता है। यह आपके चेहरे पर एक नेचुरल चमक और निखार लाता है।
  • आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। त्वचा की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को भी धीमा करता है।
  • इसमें इस्तेमाल टमाटर में लाइकोपीन होता है इसके अलावा इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल से लड़ते हैं और त्वचा की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।
  • इस जूस को पीने से हाइड्रेशन बना रहता है। इससे भी त्वचा पर चमक आता है। शरीर डिटॉक्सिफाई होता है तो चेहरा साफ होता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-रोजाना अदरक का जूस पीने से क्या होता है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।