herzindagi
image

क्या हाई बीपी को मौसंबी का जूस कंट्रोल कर सकता है?

क्या आप भी हाई बीपी के मरीज हैं? बार-बार बीपी बढ़ जाता है तो आप इस मीठे फल का जूस पी सकते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इस बारे में
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 11:15 IST

मोसंबी जिसे हम स्वीट लाइम के नाम से जानते हैं। यह एक बहुत पौष्टिक फल है। अक्सर लोग इसका जूस पीना पसंद करते हैं। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि मोसंबी का जूस पीने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल हो सकता है। जी हां,आपने सही पढ़ा, इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। डॉक्टर श्वेता जायसवाल सीनियर डाइटिशियन शारदा केयर हेल्थ सिटी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं उच्च रक्तचाप के लिए मोसंबी का जूस कैसे फायदेमंद है?

क्या हाई बीपी को मौसंबी का जूस कंट्रोल कर सकता है?

mosambi-juice-benefits-main

एक्सपर्ट बताती हैं कि मोसंबी के जूस में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है यह एक बेहद जरूरी खनिज है जो रक्तचाप को संतुलित करने में सहायक होता है। पोटेशियम शरीर में सोडियम के स्तर को कम करने में मदद करता है अधिक सोडियम की मात्रा अक्सर उच्च रक्तचाप का कारण बनती है। पोटेशियम इसे संतुलित करता है जिससे रक्त वाहिकाओं पर कम दबाव पड़ता है। पोटेशियम वेसोडाइलेटर की तरह काम करता है, यह रक्त वाहिकाओं को फैलाता है जिससे रक्त आसानी से बहता है।

एक्सपर्ट आगे बताती है कि मौसंबी के जूस में विटामिन सी भरपूर होता है जो रक्त वाहिकाओं को मजबूत करता है और दिल की सेहत के लिए सर्कुलेशन में सुधार करता है। विटामिन सी का एंटीऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करती है, जो उच्च रक्तचाप को बढ़ा सकता है और धमनियों में रुकावट पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या चुकंदर खाने से बीपी कंट्रोल होता है?

mosambi-juice-benefits-health

मोसंबी उच्च रक्तचाप में फायदेमंद है, लेकिन यह सिर्फ इसका अकेला इलाज नहीं है। इसे नियमित व्यायाम और संतुलित आहार के साथ मिलाकर सेवन करना चाहिए, वहीं जिन लोगों को ब्लड शुगर की बीमारी है उन्हें डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-बीपी लो होने पर पानी में मिलाकर पिएं ये 2 चीजें, तुरंत मिलेगी ताकत

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: FREEPIK


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।