कमल की जड़ से निकलने वाली कमल ककड़ी का जायका आपने कई बार चखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं यह कोई आम सब्जी नहीं, बल्कि विटामिन-सी, पोटेशियम, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, स्टार्च, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे तत्वों से भरपूर सब्जी है। कमल ककड़ी का सेवन सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना गया है। यह सूजन, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, दस्त जैसी परेशानियों को भी दूर कर सकती है।
कमल ककड़ी का भारत में कई तरह से सेवन किया जाता है। कई लोग कमल ककड़ी का आचार बनाते हैं तो कुछ इसे सब्जी की तरह पकाते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं गुणों से भरपूर यह कमल ककड़ी खून की कमी को दूर करने में भी मदद करती है। एनीमिया में कमल ककड़ी फायदेमंद है या नहीं, इसके लिए हमने एक एक्सपर्ट से बात की है। कमल ककड़ी, खून की कमी में फायदेमंद है या नहीं, यह रजिस्टर्ड डाइटिशियन राम्या ने बताया है। राम्या ने B,M.sc किया है और वह क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में रजिस्टर्ड डाइटिशियन हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक, कमल ककड़ी में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो एनीमिया को मैनेज करने के लिए जरूरी माना जाता है। हालांकि कमल ककड़ी में पालक और रेड मीट जितना आयरन नहीं होता है, लेकिन यह आपके रोजाना के इनटेक में फायदेमंद हो सकता है। कमल ककड़ी में मौजूद विटामिन सी, शरीर में आयरन एब्सोर्ब करने की क्षमता को बढ़ाता है। यह उनके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है जो वेजिटेरियन या वीगन डाइट फॉलो करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है यह ककड़ी
खून की कमी को दूर करने के लिए कमल ककड़ी का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में कमल ककड़ी को कई तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं।
इसे भी पढ़ें- दादी मां की बताई इन 3 चीजों को रोज खाएं, खून की कमी होगी दूर
एक्सपर्ट के मुताबिक, खूनी की कमी होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।