इन तरीकों से वेट लॉस में मदद कर सकती है कॉफी

वेट लॉस करने के लिए हम अपनी डाइट में कई सारे चीजों को शामिल करते हैं। लेकिन कॉफी का सेवन करने से भी आपको वेट लॉस में काफी मदद मिल सकती है। जानिए इस लेख में।

coffee good for you lose weight

कॉफी पीना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता। ठंड के दिनों में अक्सर लोग कॉफी को काफी एन्जॉय करते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात का पता है कि कॉफी आपके वेट लॉस गोल्स को पूरा करने में भी मदद कर सकती है। बस जरूरत है कि इसे सही तरह से लिया जाए। अगर आप ब्लैक कॉफी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो इससे वेट लॉस करना काफी आसान हो जाता है।

How to burn fat with coffee

अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि कॉफी पीने से वेट लॉस में किस तरह मदद मिलती है या फिर इसे किस तरह पीना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि कॉफी की मदद से वेट लॉस किस तरह किया जा सकता है-

भूख होती है कम

जब आप ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी भूख टेंपरेरी कम होती है। जिससे आपके लिए अपने कैलोरी काउंट को बैलेंस करने में मदद मिलती है। खासतौर से, अगर आप लो कैलोरी डाइट पर हैं तो ऐसे में आप ब्लैक कॉफी ले सकते हैं। इससे आपको कुछ वक्त के लिए अधिक भूख पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट

वेट लॉस डाइट में कॉफी का सेवन करना इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। दरअसल, इसमें कैफीन होता है, जो फैट को मेटाबॉलाइज करता है। कैफीन की मेटाबॉलिज्म बूस्टिंग प्रॉपर्टीज के कारण वेट लॉस में काफी मदद मिलती है।

burn fat with coffee

बेहतर एक्सरसाइज

कॉफी आपके वर्कआउट परफार्मेंस को बेहतर बनाता है, जिससे वेट लॉस में काफी मदद मिलती है। जब आप वर्कआउट से पहले ब्लैक कॉफी पीते हैं तो इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे आप बेहतर तरीके से वर्कआउट कर पाते हैं और इससे आपका फैट आसानी से बर्न होता है। जिसके कारण आपकी बॉडी अधिक शेप में नजर आती है।

इसे भी पढ़ें:वजन कम करने के लिए रोटी खाएं या चावल, क्या है एक्सपर्ट की सलाह

Expert Riya How to burn fat with coffee

रखें इसका ध्यान

  • अगर आप कॉफी को अपने वेट लॉस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
  • आप वेट लॉस के ब्लैक कॉफी का सेवन करें। आप दूध व शुगर को इसमें मिलाने से बचें। इससे आपका वजन कम नहीं होने वाला।
  • कॉफी हार्ट हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए, अगर आप बहुत अधिक मात्रा में कॉफी लेते हैं तो इससे हार्ट तेजी से पम्प होता है। इतना ही नहीं, इससे हार्ट फेलियर की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। इसलिए, कॉफी का सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
  • एक दिन में दो कप से अधिक कॉफी का सेवन ना करें। आप एक कप कॉफी वर्कआउट से पहले तो दूसरी शाम के समय ले सकते हैं। इससे अधिक कॉफी आपको नुकसान करेगी।
  • अगर आपको एंग्जाइटी, इनसोमनिया, लो बीपी या हार्ट संबंधी कोई प्रोब्लम है तो ऐसे में कॉफी का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • इसमें मौजूद कैफीन के कारण नींद डिस्टर्ब हो सकती है, इसलिए सोने से ठीक पहले इसका सेवन ना करें।
  • कॉफी डायरूटिक होती है, इसलिए अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP