herzindagi
Can I drink green tea if my BP is high

ब्लड प्रेशर और वजन दोनों होगा कंट्रोल, पिएं यह होममेड ग्रीन टी

मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है,ऐसे में आप एक खास ड्रिंक का सेवन करके दोनों ही समस्याओं को काबू में कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 10:46 IST

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते आजकल हर दूसरा व्यक्ति मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। हाई ब्लड प्रेशर के मुख्य कारणों में से एक है मोटापा...अगर आप अपना वजन घटाते हैं तो बीपी को भी कंट्रोल में रखा जा सकता है। यूं तो वजन घटाने के लिए एक से बढ़कर एक नुस्खे प्रचलित है,लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही खास नुस्खा बता रहे हैं जिससे वजन घटाना तो आसान होता ही है साथ ही बीपी को भी कंट्रोल में किया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट शीनम मल्होत्रा के मुताबिक होममेड ग्रीन टी का सेवन करने से दोनों ही समस्या से आपको राहत मिल सकती है।

कैसे बनाएं होममेड ग्रीन टी (Can I drink green tea if my BP is high)

green tea

  • एक गिलास पानी
  • लेमनग्रास
  • तुलसी
  • अदरक
  • मिंट लीव्स

होममेड ग्रीन टी बनाने की विधि

  • सबसे पहले पानी को बॉयल कर लें।
  • इसमें लेमनग्रास,तुलसी, मिंट और अदरक डाल कर उबाल लें।
  • जब पानी का रंग बदल जाए तो कुछ देर तक इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इसे छान कर इसे सुबह शाम पिएं।
  • आप चाहें तो इसे नॉर्मल पानी में मिलाकर रख दें और हर कुछ देर पर इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में डॉक्टर से पूछकर ही करें इन चीजों का इस्तेमाल  

होममेड ग्रीन टी के फायदे

high bp check

  • अदरक में मौजूद एलिसिन नामक तत्व हाई बीपी को कंट्रोल करता है। इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर रखते हैं। वहीं अदरक में एंटी-ओबेसिटी गुण मौजूद होते हैं जो मोटापे को घटा सकता है।
  • लेमन ग्रास मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के लिए जाना जाता है,इससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है। इसमें मूत्रवर्धक गुण होते, लेमनग्रास अतिरिक्त सोडियम को बाहर निकालने को बढ़ावा देता है। वहीं तुलसी के पत्ते पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करते हैं इससे भी आपको वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • अगर आप पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान है तो भी तुलसी के पत्ते आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. पाचन मजबूत होने से आपके शरीर को वजन घटाने में मदद मिलती है। तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स और यूजेनॉल तत्व होता है जो हाई बीपी को कंट्रोल में ला सकता है। मिंट भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो ब्लड प्रेशर और मोटापा दोनों कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-खून को साफ करता है कच्ची गोभी का रस, जानिए कैसे पा सकते हैं पूरा लाभ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 

 


 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।