herzindagi
consuming bhringraj

भृंगराज खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त लाभ

भृंगराज को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है आईए जानते हैं इसका सेवन करने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 17:03 IST

भारत में जड़ी बूटी का इस्तेमाल सदियों से होता चला आ रहा है। इन्हीं में से एक बहुत ही आवश्यक जड़ी बूटी है भृंगराज,  जिसे आमतौर पर बालों को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि भृंगराज का सेवन करने से सेहत को भी काफी फायदे मिलते हैं। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से, इसको लेकर हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर सीपी जी से बात की

भृंगराज खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त लाभ

bhringraj ayurvedic

  • डायबिटीज के मरीजों के लिए भृंगराज का सेवन फायदेमंद हो सकता है । सुबह खाली पेट भृंगराज की पत्तियों का सेवन करने से इंसुलिन का उत्पादन बढ़ सकता है, इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है इसे आप पाउडर के रूप में भी पानी के साथ खा सकते हैं। 
  • भृंगराज का सेवन करने से जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या में आराम मिलता है।  इससे शरीर की सूजन भी कम होती है। दरअसल इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो इन सभी समस्याओं में राहत दिलाने में असरदार हैं।
  • भृंगराज का सेवन करने से पाचन शक्ति को बढ़ावा मिलता है। इसमें नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जो पाचन एंजाइम को सक्रिय करते हैं, जिससे भोजन बेहतर तरीके से पचता है, इससे गैस और सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है और यह मल त्याग को भी आसान करता है, जिससे पेट की तकलीफ कम हो सकती है।।
  • भृंगराज में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो शरीर को मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं। यह कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है। 

यह भी पढ़ें-क्या रोजाना दूध पीने से हड्डियां होती हैं कमजोर?

bhringraj for heart health

  • यह अप्रत्यक्ष रूप से दिल के लिए भी फायदेमंद है। दरअसल इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को काम करते हैं और ऑक्सीडेटिव तनाव दिल की बीमारियों का एक बड़ा कारण होता है। इससे दिल की कोशिकाओं को नुकसान से बचाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें-पीरियड के दिनों में होने वाली मुश्किल को हल करेगी यह आयुर्वेदिक चाय

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।