herzindagi
what to eat healthy in sargi

Karwa Chauth Vrat 2023: सरगी की थाली में इन चीज़ों को करें शामिल, वर्त के दौरान मिलेगी ऊर्जा

 करवा चौथ का उपवास लगभग 18 से 20 घंटे का होता है। ऐसे में आपको अपनी सरगी की थाली में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए जिससे ऊर्जा मिले।
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 14:25 IST

Karwa Chauth Vrat 2023: भारतीय महिलाओं के लिए करवा चौथ का बहुत बड़ा महत्व है। अब बस त्योहार आने में कुछ ही दिन बचें हैं। महिलाएं तैयारी में जुट चुकी हैं। महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ये उपवास लगभग 18 से 20 घंटे का होता है। ऐसे में आपको सरगी में ऐसे फूड्स को शामिल करना चाहिए जो आपको दिन भर ऊर्जावान रखे और डिहाइड्रेट होने से बचाए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं सरगी की थाली में किन चीज़ों को शामिल करना चाहिए। इस बारे में जानकारी दे रही हैं डायटीशियन प्रियंका जायसवाल

सरगी की थाली में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

sargi thali

खीर/ओट्स

सरगी में महिलाएं मिठाई की जगह पर दूध की खीर या सेवई शामिल कर सकती हैं। इससे दिन भर पेट भर रहेगा। इसके अलावा दूध में ओट्स पका कर  खाने से पेट लंबे वक्त तक भरा रहेगा और आपको प्रोटीन भी मिलेगा।

फल

सरगी में आपको फल जरूर खाने चाहिए। क्योंकि इनमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं । फलों के सेवन से आपको दिन भर एनर्जी महसूस होगी। प्यास का एहसास नहीं होगा। फल खाने से आपको भारीपन का एहसास नहीं होता है और एसिडिटी की समस्या से आप बच सकती हैं। आप केला, पपीता, कीवी संतरा शामिल कर सकती हैं।

ताजे फलों के जूस और नारियल पानी

सरगी में आप ताजे फलों के जूस लस्सी,छाछ, नारियल पानी को शामिल करें ताकि आपको डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो, जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है तो भूख कम लगने की संभावनाएं होती है।एक्सपर्ट कहती हैं की नारियल पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है, जिससे चक्कर बेहोशी जैसी समस्या नहीं होती है।

सलाद

cucumber salad

सरगी में खीरे का सलाद जरूर खाएं, क्योंकि इससे शरीर में पानी का संतुलन बना रहता है। इसके सेवन से शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी और ऊर्जा दोनों मिलती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर एक्ने न छीन लें चेहरे का ग्लो, आज ही से डाइट में शामिल करें ये चीजें

ड्राई फ्रूट्स

सरगी में ड्राई फ्रूट्स शामिल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ड्राई फ्रूट्समें बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर होता है जिसे खाने से पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है और अब पूरे दिन एनर्जेटिक रह सकती हैं। आप पिस्ता, बादाम, अखरोट, काजू शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Karwa Chauth: करवा चौथ से महीने भर पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिखेगा गजब का ग्लो

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।