herzindagi
image

फाइबर रिच डाइट से सिर्फ मोटापा ही नहीं, ये गंभीर रोग भी रहते हैं दूर

अक्सर लोग वेट लॉस जर्नी में फाइबर को अपना दोस्त बनाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसकी खूबी सिर्फ मोटापा तक ही सीमित नहीं है, इससे कई बीमारियों का खतरा कम जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-10, 14:43 IST

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आजकल प्रोटीन पर काफी ज्यादा फोकस करते हैं और फाइबर को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन, फाइबर एक ऐसा पोषक तत्व है जो न सिर्फ मोटापे को कम करता है। बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है । अक्सर आपने सुना होगा, कि जो लोग वेट लॉस जर्नी पर रहते हैं, उन्हें फाइबर युक्त डाइट लेने की सलाह दी जाती है।  लेकिन इसका काम सिर्फ वजन तक ही सीमित नहीं है। यह आंतों की सफाई करता है, शुगर कंट्रोल, बीपी और यहां तक की कैंसर प्रीवेंशन में भी अहम भूमिका निभाता है।  चलिए जानते हैं कि कैसे एक फाइबर से भरपूर डाइट आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।इस बारे में जानकारी दे रही हैं डॉक्टर प्रियंका सहरावत

फाइबर रिच डाइट से सिर्फ मोटापा ही नहीं, ये गंभीर रोग भी रहते हैं दूर

फाइबर हमारे शरीर में गट माइक्रोबायोटा को बैलेंस करता है। जब डाइटरी फाइबर गट में जाता है, तो वह बैक्टीरिया द्वारा फर्मेंट हो जाता है और शर्ट चैन फैटी एसिड का निर्माण करता है, जो पाचन को बेहतर और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।

फाइबर शरीर में इन्सुलिन रेजिस्टेंस को काम करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है। इससे टाइप टू डायबिटीज का खतरा घटता है साथ ही फाइबर पेट को भी भरा हुआ रखता है

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

फाइबर, खासकर के सॉल्युबल फाइबर शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को काम करता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है।  इससे हृदय रोग का खतरा घटता है।

यह भी पढ़ें-कमजोरी, मसूड़ों से खून और बार-बार हो जाता है सर्दी जुकाम? जानें असली वजह

यह विडियो भी देखें

फाइबर युक्त डाइट कैंसर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। खासकर कोलोरेक्टल कैंसर यानी बड़ी आंत का कैंसर का खतरा कम होता है। जानकारी के मुताबिक फाइबर का नियमित सेवन शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकलने में मदद करता है।

कहां से कितनी मात्रा में लें फाइबर

fiber for colon cancer prevention

  • हरी सब्जी- एक कटोरी ( चार से पांच ग्राम फाइबर)
  • दालें या सोयाबीन- एक कटोरी ( 5 से 7 ग्राम फाइबर)
  • खीरा-1 ( 2 से 3 ग्राम फाइबर)
  • सीड्स और नट्स- एक मुट्ठी  (तीन से चार ग्राम फाइबर)

यह भी पढ़ें-पेट के इस हिस्से में हो दर्द तो न ले इसे हल्के में, देर करना लगवा सकता है डॉक्टरों के चक्कर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।