herzindagi
image

प्रदूषण से घुटता है दम? इस ड्रिंक से फेफड़ों को बनाएं मजबूत

प्रदूषण के कारण आपके भी फेफड़ों का हाल बेहाल हो गया है तो आप इस हर्बल ड्रिंक को पीकर फेफड़ों की गंदगी बाहर निकाल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 13:00 IST

खराब एयर क्वालिटी के कारण सांसों पर संकट मंडरा रहा है। खासकर उन लोगों को जिन्हें पहले से ही सांसों की दिक्कत है या जो अस्थमा से जूझ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को मजबूत बनाए रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यह हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है। फेफड़ों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप हेल्दी ड्रिंक पी सकते हैं। हम आपको एक्सपर्ट के बताएं एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है

फेफड़ों को मजबूत बनाने वाला ड्रिंक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

सामग्री

  • जीरा- 1 टीस्पून
  • दालचीनी-1 छोटा टुकड़ा
  • अजवाइन- 1 टीस्पून
  • इलायची पाउडर- आधा टीस्पून
  • ऑर्गेनो- 1 टीस्पून
  • अदरक-1 इंच ग्रेटेड
  • काली मिर्च- 2 से चार
  • एक गिलास पानी

विधि

  • एक गिलास पानी को पैन में चढ़ाएं।
  • अब इसमें सभी मसाले डाल दें।
  • इसे कम से कम 15 मिनट तक उबालें।
  • जब इसमें लाल रंग नजर आने लगे तो गैस बंद कर दें।
  • अब इसे छन्नी की मदद से छानकर सिप-सिप पिएं।

यह भी पढ़ें-घी में लहसुन भूनकर खाने से क्या होता है?

फायदे

healthy drink for lungs

  • इस ड्रिंक में मौजूद जीरा फेफड़ों की सफाई करता है और श्वसन तंत्र को सही रखने में मदद करता है जिससे सांस की तकलीफ दूर होती है।
  • दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो श्वसन नलिकाओं के सूजन को काम करते हैं जिससे सांस लेने में आसानी होती है।
  • अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो फेफड़ों में संक्रमण से बचाते हैं।
  • इलायची भी श्वसन तंत्र को साफ रखने में मदद करता है। यह कफ को बाहर निकालने में मददगार है।  
  • ऑर्गेनो में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो श्वसन तंत्र को सुरक्षित रखते हैं यह बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में सहायक होते हैं। 
  • अदरक में भी एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो गले की खराश, सांस की तकलीफ को काम करते हैं। फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलते हैं।
  •  काली मिर्च में पाइपरिन नामक तत्व होता है जो फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है जिससे अस्थमा और सांसों की दिक्कत से राहत मिलती है

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-कोलेस्ट्रोल हो सकता है कंट्रोल, दूध के साथ खाएं यह एक चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।