Is Drinking Neem Water Good For Skin: आयुर्वेद में नीम का बहुत ही बड़ा स्थान है। पुराने जमाने से लेकर अब तक नीम की पत्तियों का प्रयोग कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब बात त्वचा की केयर करने की आती है तब भी नीम सबसे लाभकारी माना जाता है। कुछ लोग नीम का फेस पैक तैयार करते हैं,कुछ लोग बाजार से नीम फेस वॉश खरीदते हैं। फुंसी हो जाए तो नहाने के पानी में नीम की पत्तियां डाल कर नहाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि नीम का पानी से आपकी त्वचा की कई सारी समस्याएं दूर हो सकती है? जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। नीम का पानी पीने से कील मुंहासे, एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते डायटीशियन प्रिंयका जायसवाल से ।
नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी वायरल, एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियों में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन सी, फाइबर, अमीनो एसिड, नाइट्रोजन, फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आप के त्वचा के लिए नीम को लाभकारी बनाते हैं। यह स्किन में होने वाली तमाम तरह की समस्याओं से राहत दिला सकती है।
यह विडियो भी देखें
नीम का पानी बनाने के लिए आप 5 से 10 नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें और एक पतीले में पानी और नीम को पत्तियां डालकर उबाल लें। जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तो गैस बंद कर दें और इसे छान कर निकाल लें। जब ये थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसमें शहद मिलाकर पी लें। रोजाना नीम का पानी पीने से आपकी त्वचा को जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
एक्सपर्ट कहती हैं कि कुछ लोगों को सिर्फ नीम का पानी सूट नहीं करता है ऐसे में उन्हें नीम और एलोवेरा( एलोवेरा जूस पीने के फायदे) मिक्स करके पीना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर एक्ने न छीन लें चेहरे का ग्लो, आज ही से डाइट में शामिल करें ये चीजें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।