कंट्रोल करना है थायराइड तो डाइट में जरूर शामिल करें ये नट्स

थायराइड की समस्या से जूझ रहे हैं तो मेडिसिन के साथ-साथ आप ब्राजील नट्स का सेवन कर सकते हैं।ये मेटाबॉलिज्म और थायराइड के कार्य को नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-28, 14:11 IST
Do Brazil nuts help convert T to T

Brazil Nuts Reduce Thyroid:आज की इस भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में हर दूसरा व्यक्ति थायराइड की समस्या से परेशान है। थायराइड एक तितली के आकार की ग्लैंड होती है जो गर्दन के सामने होती है। इसी ग्लैंड में गड़बड़ी होने के कारण थायराइड की समस्या होती है। ये ग्लैंड एक खास तरह का हार्मोन निकालता है जो हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म के लिए जिम्मेदार होता है। अक्सर खराब लाइफस्टाइल के चलते ये बीमारी होती है।

थायराइड को कंट्रोल मे रखना काफी जरूरी है ऐसे में लोग अलग अलग तरह के नुस्खे अपनाते हैं। आज हम आपको हेल्थ एक्सपर्ट रिया वाही के बताए एक खास तरह के नट्स ( Brazil Nuts) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो थायराइड कंट्रोल में रखने में बहुत फायदेमंद है।

क्या ब्राजील नट्स से थायराइड कंट्रोल होता है? (How to eat brazil nuts for thyroid)

thyroid and brazil nuts

डायटीशियन रिया वाही थायराइड को कंट्रोल करने के लिए ब्राजील नट्स खाने की सलाह देती हैं। ये एक बहुत ही खास तरह का नट्स है जिसका स्वाद मक्खन दार और नटी होता है। दरअसल ब्राजील नट्स एक सेलेनियम रिच फूड्स है जो थायराइड की समस्या के इलाज मे काफी उपयोगी माना जाता है।

थायराइड ग्लैंड के टिश्यू में सबसे ज्यादा सेलेनियम पाया जाता है। यह थायराइड को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है और थायराइड हार्मोन के प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाता है। ये मेटाबॉलिज्म (मेटाबॉलिज्म से जुडी जरूरी बातें) और थायराइड के कार्य को नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकता है। ये इतना असरदार होता है कि इसका सेवन थोड़ी मात्रा मे करने से ही फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-थायराइड के लिए जादुई है ये सूप, होगा जबरदस्त फायदा

ब्राजील नट्स के अन्य फायदे? (Best time to eat brazil nuts for thyroid)

how brazil nuts helpful for thyroid

  • स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • हृदय रोग का जोखिम कम होता है।
  • ब्रेन हेल्थ में सुधार करता है। (ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद है ये हर्ब)
  • इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया होता है।
  • शरीर में सूजन को करता है।

यह भी पढ़ें-क्या थायराइड को रिवर्स किया जा सकता है? एक्सपर्ट दे रही हैं जवाब

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP